Published 14:02 IST, October 9th 2024
PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात, कहा-कांग्रेस मुसलमानों को डराती है और सनातन...
पीएम मोदी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार, 9 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत में जहां भी चुनाव होते हैं कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है। मगर नतीजे बता दिए की भारत की जनता फैसला सोच समझकर लेती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पिछले हफ्ते ही मैं ठाणे और मुंबई गया था। यहां मेट्रो समेत 30,000 करोड़ की परियोजनाओं के शुभारंभ का अवसर मुझे मिला। इसके पहले भी अलग-अलग जिलों में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं शुरू हुई हैं।
PM मोदी ने दी 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात
पीएम मोदी ने मेट्रो रेल परियोजना पर बात करते हुए कहा कि कई शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है, कहीं एयरपोर्ट को अपग्रेट किया जा रहा है, तो कहीं सड़कों और हाई-वे से जुड़ी योजनाएं तेज गति से आगे बढ़ रही हैं। किसानों और पशुपालकों के हित में नई पहल की गई है। महाराष्ट्र में देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट, वधवन पोर्ट की नींव रखी गई है। महाराष्ट्र के इतिहास में इतनी तेज गति से, इतने बड़े स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों में कभी भी विकास नहीं हुआ। हां, ये बात अलग है कि कांग्रेस के राज में इतनी ही तेज गति से, इतने ही स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जरूर होता था।
कांग्रेस सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है-पीएम मोदी
वहीं, हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति है, हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ। कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है, ताकि वो उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे।
भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस यही फॉर्मूला लागू करती है। कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है। हिंदू समाज को तोड़कर उसे अपनी जीत का फॉर्मूला बनाना, यही कांग्रेस की राजनीति का आधार है। कांग्रेस भारत के 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' की परंपरा का दमन कर रही है, सस्नातन परंपरा का दमन कर रही है।
हमारी सरकार में विकास भी है, विरासत भी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस को न विकास से मतलब था, न विरासत से मतलब था। हमारी सरकार में विकास भी है, विरासत भी है।हम अपने समृद्ध अतीत से प्रेरणा लेकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। हमने मेडिकल शिक्षा को सुलभ बनाया है। इससे महाराष्ट्र के युवाओं के लिए नए अवसरों के दरवाजे खुल गए हैं। हमारे गरीब और मध्यम वर्ग के ज्यादा से ज्यादा बच्चे डॉक्टर बनें, उनका सपना पूरा हो ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है। एक समय में इस तरह की पढ़ाई के लिए मात्रभाषा में किताबें न होना भी बड़ी चुनौती थी। हमने महाराष्ट्र के युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ये भेदभाव भी खत्म किया। अब महाराष्ट्र के युवा मराठी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई कर पाएंगे।
Updated 14:47 IST, October 9th 2024