अपडेटेड 11 March 2025 at 22:04 IST

PM मोदी को मिलेगा मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय, अबतक कितने देशों ने किया सम्मानित, पूरी List

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' की घोषणा की।

PM Modi get Mauritius highest honor
PM मोदी को मिलेगा मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान | Image: PTI

PM Narendra Modi:  मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए अपने सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' (Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean) की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ प्रदान किया जायेगा।

PM मोदी को मिलेगा मॉरीशस का सर्वोच्च पुरस्कार

पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस के लोगों ने, यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है। मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है। ये उन भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की खूब सेवा की।

Advertisement

मॉरीशस की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून पसीना मिला हुआ है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं जब भी मॉरीशस आता हूं तो लगता है कि अपनों के बीच ही आया हूं। यहां की हवा मे, मिट्टी में, पानी में अपनेपन का अहसास है। गीत गवाई में, ढोलक की थाप में, दालपुरी में, कुच्चा में भारत की खुशबू है और  ये स्वभाविक भी है। यहां की मिट्टी में कितने ही हिन्दुस्तानियों का, हमारे पुरखों का खून पसीना मिला हुआ है। हम सब एक परिवार ही तो हैं।

Advertisement

पीएम मोदी अब तक इन 20 देशों से मिल चुका है सम्मान

Image- BJP4India
Image- BJP4India
Image- BJP4India
Image- BJP4India

इन देशों के बाद मॉरीशस भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मनिक करने का ऐलान किया है। 

इसे भी पढ़ें: 'आज हमके की धरती पर आपलोगन के बीच आके...', मॉरीशस पहुंच कर भोजपुरी के रंग में रंगे PM मोदी, क्या-क्या कहा?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 22:04 IST