अपडेटेड 26 February 2024 at 13:43 IST

PM मोदी ने रेलवे को दी हजारों करोड़ की सौगात, कहा- जनता का सपना मेरा सपना

पीएम मोदी ने सोमवार को 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

pm modi
pm modi | Image: ani

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे को हजारों करोड़ की सौगात दी। पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने सोमवार को 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी किया। इन स्टेशनों को पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा

विकसित भारत युवाओं के सपने का भारत है-PM मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं। आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। विकसित भारत युवाओं के सपने का भारत है इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है।"

2 हजार से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 

PM मोदी ने आगे कहा, आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरूआत जून से होने वाली है, अभी से जिस स्केल पर काम हो रहा है वह सबको हैरत में डालने वाला है। जनता का सपना मेरा सपना है। 

Advertisement

 भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत जो करता है अभूतपूर्व स्पीड से करता है।आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते है और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून में होने जा रही है। अभी से जिस स्पीड में काम हो रहा है वो सबको हैरत में डाल रहा है। मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी युवा ही है। 

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ फायरिंग कर नफे सिंह को इस तरह किया छलनी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 February 2024 at 13:13 IST