अपडेटेड 6 March 2024 at 14:11 IST
दाएं बाएं छात्र और बीच में पीएम, पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल में PM मोदी का अभिभावक वाला अंदाज खूब भाया
पीएम मोदी ने कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम ने बच्चों के साथ वॉटर मेट्रो में सफर भी किया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi with children: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MODI) बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। पीएम ने बंगाल को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी। मोदी ने कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन सेवा की भी शुरुआत हो गई। पीएम ने देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो (Underwater Metro) में सफर का भी आनंद लिया।
पीएम मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मोदी ने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो, एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद कोलकाता के महाकरण मेट्रो स्टेशन पर पहली अंडरवॉटर मेट्रो की शुरुआत की।
बच्चों के साथ पीएम ने किया मेट्रो में सफर
पीएम मोदी ने पहली अंडरवॉटर मेट्रो की शुरुआत करने का साथ इसमें सफर का भी लुफ्त उठाया। पीएम के साथ कुछ स्कूली बच्चों ने भी पहली अंडरवॉटर मेट्रो में सफर का लुफ्त उठाया। अपने बीच पीएम को देख बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। बीच में पीएम और दाएं और बाएं छात्र मोदी के साथ खूब बातचीत करते नजर आए।
बच्चों का साथ पीएम ने की बातचीत
पीएम मोदी भी बच्चों के साथ एक अभिभावक की तरह व्यवहार कर रहे थे। कभी बच्चों के कंधों पर हाथ रखकर तो कभी पीठ थपथपा कर उन्हें सहज महसूस कर रहा थे। बच्चे भी पीएम मोदी से कुछ सवाल पूछते नजर आए। बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब पीएम ने स्कूली बच्चों के साथ सफर किया। इससे पहले दिल्ली मेट्रो में भी पीएम मोदी बच्चों के साथ सफर किया था। बच्चे भी अपने साथ पीएम को देखकर काफी खुश नजर आते हैं।
Advertisement
वाटर मेट्रो की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा
पीएम मोदी स्कूली बच्चों के साथ कोलकाता मेट्रो के जिन दो स्टेशनों के बीच सफर कर रहे थे। उस रूट पर मेट्रो ट्रेन की रफ्तार करीब 80 किमी प्रतिघंटा है। सुरंग को पार करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है। इस अंडरवॉटर मेट्रो में पीएम के साथ बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और डब्ल्यूबी एलओपी और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 13:27 IST