अपडेटेड 10 May 2024 at 21:16 IST
EXCLUSIVE/ 'मैंने अधिकारियों को खुली छूट दी, फिर फाइल खुलने लगी', PM मोदी ने ED-CBI को लेकर आरोपों पर दिया जवाब
पीएम ने कहा कि जब से मैं आया हूं तो फाइल खुलने लगी हैं। यह जो बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते थे उन्हीं के हाथ गड़बड़ हैं। अब यह सबूत के साथ सामने आने लगी हैं।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi Exclusive Interview With Arnab Goswami: लोकसभा चुनाव 2024 में अबतक तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है। कुछ दिनों में चौथे चरण का मतदान होगा। इससे पहले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की। अर्नब गोस्वामी के साथ 100 मिनट की खास मुलाकात में पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर डायरेक्ट बात की और हर सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत में विपक्ष के इनकम टैक्स सीबीआई और ईडी के विरोधी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग के सवाल पर कहा, हमारे देश में चर्चा का रूप कैसे बदलता गया। पहले सभी राजनीतिक दलों का भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना एक फैशन था लेकिन करना वही गोरखधंधे। सबके सामने वही सफेद दूध जैसे दिखाई देना।
मेरे आने के बाद भ्रष्टाचार की फाइलें खुलने लगीं- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि जब से मैं आया हूं तो फाइल खुलने लगी हैं। यह जो बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते थे उन्हीं के हाथ गड़बड़ हैं। अब यह सबूत के साथ सामने आने लगी हैं। अब उनको लगता है कि हम जो उपदेश दे रहे थे कि भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए वह नहीं दे पाएंगे तो उनका बोलना बंद हो गया। अब जब उनका बोलना बंद हो गया तो उनका लगता है कि पहले तो हम भी भ्रष्टाचार को गाली देकर के अपनी बात बना लेते थे अब वो कर नहीं पा रहे हैं।
Advertisement
मैंने अधिकारियों को खुली छूट दी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मीडिया मुझे क्या पूछता था की आप भ्रष्टाचार को लेकर इतने आरोप लगाकर सत्ता में आए तो फिर आपने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया? मैं ना तो किसी से बदला लेना चाहता था ना ही किसी का नुकसान करना चाहता था। मैंने सरकार में अधिकारियों को खुली छूट दी थी कि कानूनी तरीके से जितनी भी चीज हैं सबको वेरीफाई कीजिए और अगर मेरी पार्टी का होगा या किसी और पार्टी का होगा, पॉलिटिकल होगा या नॉन पॉलिटिकल होगा, व्यापारी होगा या ब्यूरोक्रेट होगा, ड्रग माफिया होगा या गन माफिया होगा हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, यह मैंने अपनी टीम को समझा दिया था। उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया।
Advertisement
मैं शीला जी का बहुत सम्मान करता हूं- पीएम मोदी
एक और मुख्यमंत्री हैं जो बड़ी-बड़ी बातें करते थे, शीला दीक्षित जी को कितनी गालियां देते थे, कितना बदनाम किया था लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से शीला जी का बहुत सम्मान करने वाले व्यक्तियों में से हूं। वह कांग्रेस की नेता थीं लेकिन उन पर जो आरोप लगाए और जीवन की आखिरी दिनों में जिस प्रकार से उनको बदनाम किया गया, मैंने उनको निकट से देखा है, यह बातें मेरे गले नहीं उतरती थी।
सवा लाख करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैक की गई- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सीरियस था कि वास्तविकता क्या है और सरकार में आने के बाद मुझे सुविधा थी कि मैं वह देख सकूं। एजेंसी ने धीमे-धीमे अपना काम शुरू किया और अब आप देखते हैं की सवा लाख करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैक हो गई। नोटों के बड़े-बड़े ढेर मिल रहे हैं, उसके बाद आप कैसे कह सकते हो की ईडी - सीबीआई गलत कर रही है। मान लीजिए पुलिस वाले को किसी को खून से रंगे हुए चाकू के साथ पकड़ा फिर आप कहेंगे कि पुलिस गलत है, गलत आदमी को पकड़ा है, कैसे गले उतरेगा, देश देख रहा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 21:14 IST