अपडेटेड 20 June 2025 at 13:49 IST
'पंजे और लालटेन ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया', लालू के गढ़ में विपक्ष पर गरजे PM मोदी, कहा- बिहार के लिए बहुत कुछ करना है
PM मोदी ने बिहार के सीवान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद जनसभा में हुंकार भरी। विपक्ष पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, पंजे और लालटेन के शिकंजे ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi in Siwan Visit: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज, शुक्रवार को एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंचे। विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए सिवान पहुंचे पीएम मोदी का लोगों ने उत्साह के साथ अभिवादन किया। उन्होंने राज्य की जनता को करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत NDA के कई नेता मौजूद रहे।
PM मोदी ने बिहार को दी करोड़ों की सौगात
सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी। सीवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है। ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है।"
लालू के गढ़ में गरजे PM मोदी
RJD और कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है। आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी... जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया। उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था।"
Advertisement
मुझे अभी बिहार के लिए बहुत कुछ करना है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है। मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे। लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।"
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 13:40 IST