अपडेटेड 23 February 2025 at 15:51 IST
'नेताओं का एक गुट धर्म का माखौल उड़ाता है, हिंदू समाज को बांटना ही इनका काम', बागेश्वर धाम में विपक्ष पर गरजे PM मोदी
बागेश्वर धाम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजकल नेताओं का एक गुट धर्म का माखौल उड़ाता है और ये समाज को बांटने का भी काम करते हैं।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज, मध्य प्रदेश पहुंचे। अपने दौरे पीएम मोदी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद PM ने छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा और विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल नेताओं का एक गुट धर्म का माखौल उड़ाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है।
बागेश्वर धाम में विपक्ष पर गरजे PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेस में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं।
PM मोदी ने कैंसर हॉस्पिटल की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में मौजूद बागेश्वर धाम पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे।
Advertisement
देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया-PM मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है, 'शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्' अर्थात हमारा शरीर,हमारा स्वास्थ ही हमारे धर्म, हमारे सुख और हमारी सफलता का सबसे बड़े साधन है इसलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। 'सबका साथ-सबका विकास' के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है, 'सबका इलाज-सबको आरोग्य'।
यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: तो क्या धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हैं शादी? बागेश्वर धाम में PM मोदी ने निकाली पर्ची फिर...
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 15:27 IST