अपडेटेड 4 February 2024 at 10:55 IST
असम में PM मोदी का जोरदार स्वागत, अगवानी में जले एक लाख दिये; आज राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात
PM मोदी शनिवार की शाम को असम के दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे। यहां पीएम के स्वागत में वेटरनरी कॉलेज फील्ड खानापारा में लोगों ने 1 लाख दिए जलाए।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) असम (Assam) के दो दिवसीय दौरे का रविवार को आखिरी दिन है। पीएम मोदी आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे खानपाड़ा में वेटरनरी कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी का असम में जोरदार स्वागत किया गया।
पीएम मोदी रविवार को असम को करोंड़ी की सौगात देंगे। वो जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या पहुंच गलियारा), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डा टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक वाले फुटबॉल स्टेडियम के रूप में उन्नत करना (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
पीएम मोदी के स्वागत में जले 1 लाख दिए
पीएम मोदी असम से कई केंद्रीय परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इससे पहले PM मोदी शनिवार की शाम को असम के दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। वहीं, पीएम के सम्मान में लोगों ने 1 लाख दिए जलाए हैं। CM हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X में इसका वीडियो भी शेयर किया है।
CM हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए सीएम विस्वा ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री के आगमन का स्वागत और जश्न मनाने के लिए हजारों लोग वेटरनरी कॉलेज फील्ड खानापारा में 1,00,000 दीये जलाने के लिए इकट्ठा हुए। यह आनंदमय उत्सव शानदार दृश्यों के साथ असम के दिल में पीएम मोदी के लिए भावना को दर्शाता है। दीये जलाकर लोगों ने Welcome Modi लिखा है। इसके साथ लोगों ने दिए से कमल के फुल भी बनाए हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Live: PM मोदी के असम दौरा का दूसरा दिन आज
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 09:36 IST