अपडेटेड 21 November 2024 at 16:22 IST

जंग के बीच BRICS में पुतिन ने PM को लेकर कह दी ऐसी बात दुनिया रह जाएगी दंग, मोदी ने भी लगाए ठहाके

रूस में ब्रिक्स सम्मेलन के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी से कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सब हैरान रह जाएंगे। रूसी राष्ट्रपति ने जो कहा इसपर पीएम मोदी भी हंस पड़े।

Putin remarked, "Our relations are so tight that I thought you would understand me without translation," eliciting a chuckle from PM Modi.
'हमारे इतने रिश्ते हैं कि मुझे ऐसा लगा कि आपको कोई अनुवाद नहीं चाहिए', द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी से बोले पुतिन। | Image: Republic Digital

PM Modi in Russia : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के कजान पहुंचे हुए हैं। सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई। राष्ट्रपति पुतिन ने ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्वागत हाथ और गले मिलाकर किया। मुलाकात के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के दौरान पीएम मोदी से राष्ट्रपति पुतिन ने कुछ ऐसा कहा जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल, द्विपक्षीय वार्ता की जब शुरुआत हुई, तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'हमारे संबंध तो इतने पुराने हैं कि मुझे नहीं लगता कि आपको मुझे समझने के लिए किसी अनुवाद की जरूरत है।" रूसी राष्ट्रपति पुतिन जब मुस्कुराते हुए ये बात कही तो पीएम मोदी भी जोर से हंस पड़े।

ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर क्या बोले विदेश सचिव विक्रम मिस्री?

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारत के कजान के साथ पुराने ऐतिहासिक संबंध हैं, एक शहर जो एक प्राचीन व्यापार मार्ग पर स्थित है। होटल पहुंचने पर, पीएम मोदी का कजान में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत किया। स्थानीय इस्कॉन ब्रांच के सदस्यों ने भी उनके स्वागत के लिए संस्कृत मंत्र गाए और रूसी कलाकारों के एक समूह ने इस अवसर पर कथक और गरबा नृत्य किया, इसके बाद प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी पर एक फोटो प्रदर्शनी देखी, जिसमें लियो टॉल्स्टॉय के साथ महात्मा की दोस्ती पर प्रकाश डाला गया और यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि कजान में ही लियो टॉल्स्टॉय ने कई वर्षों तक अध्ययन किया था।"

उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री की दिन की पहली औपचारिक मुलाकात 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मेजबान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक थी। दोनों नेताओं ने 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद, जो इस साल जुलाई में मॉस्को में आयोजित किया गया था, से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, कनेक्टिविटी, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक एजेंडे पर चर्चा हुई। उनमें से दो। आपसी चिंता के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी चर्चा के लिए आए। दोनों नेताओं ने ब्रिक्स से संबंधित कई मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और राष्ट्रपति पुतिन ने कज़ान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से संबंधित दस्तावेजों के समापन में भारत के रचनात्मक रवैये और योगदान के लिए अपनी सराहना व्यक्त की।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: रूस-यूक्रेन जंग पर BRICS में बोले PM मोदी- 'समस्या का समाधान शांतिपूर्ण हो'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 21:32 IST