अपडेटेड 17 February 2025 at 21:32 IST

'स्वागत है मेरे भाई...', परंपरा से हटकर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को रिसीव करने पहुंचे PM Modi

Qatar Emir India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत दौरे पर पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी परंपरा से हटकर उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे।

qatar emir Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani India Visit
कतर के अमीर भारत दौरे पर पहुंचे। | Image: @narendramodi-x

Qatar Emir India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी अपने दो दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। अल-सानी का स्वागत दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर किया गया। बता दें, परंपरा से हटकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अल-सानी को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी को गले लगाकर उनका स्वागत किया।

दो दिनों के भारत दौरे पर कतर के अमीर पीएम मोदी के साथ वार्ता करने के साथ-साथ राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात भी करने वाले हैं। अल-सानी मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे। इसके अलवा उनकी मुलाकात भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी होगी। बता दें, विदेश मंत्री जयशंकर और कतर के अमीर की ये मुलाकात आज ही होगी।

दूसरी बार भारत के दौरे पर पहुंचे कतर के अमीर

इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि अल-सानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आ रहे हैं। बता दें, ये दूसरी बार है जब कतर के अमीर भारत पहुंचे हैं। इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे। भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और सम्मान पर आधारित गहरा ऐतिहासिक संबंध है। दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध और भी गहरे हुए हैं।


हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और कतर के अमीर के बीच होगी बैठक

मंगलवार की सुबह कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी। दो दिनों के भारत दौरे पर उनके साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचे हैं।

Advertisement

PM मोदी ने शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "अपने भाई, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

इसे भी पढ़ें: दिल्ली CM नाम के ऐलान में देरी पर AAP ने उठाए सवाल तो BJP का पलटवार- ये किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं है बल्कि लाखों-करोड़ों...

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 21:19 IST