पब्लिश्ड 18:03 IST, February 4th 2025
राजीव गांधी का नाम लिए बिना PM मोदी ने साधा निशाना, कहा- जब एक ही पार्टी का राज था तब बहुत गजब की सफाई थी
लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी का नाम लिए बिना एक बार फिर 'दिल्ली से एक रुपया चलता है, तो गरीब तक पूरे 15 पैसे पहुंचते हैं' वाले बयान पर तंज कसा।

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पिछले दो दिनों से जारी चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।
पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है। मोदी का कहना था कि राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने भविष्य के 25 साल और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने की बात की है।
अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष
पीएम मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।" मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को परास्त किया है और जब लोगों अपना जीवन खपाते हैं तब यह संभव होता है। हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है।
राजीव गांधी पर साधा निशाना
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजीव गांधी का नाम लिए बिना एक बार फिर 'दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गरीब तक पूरे 15 पैसे पहुंचते हैं' वाले पर तंज कसा। पीएम ने कहा-
"हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और उन्होंने कहा कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है। अब उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था। उस समय उन्होंने सार्वजिक रूप से ये कहा था, बहुत गजब की हाथ सफाई थी।"
UPA सरकार पर निशाना
2014 से पहले UPA की सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- हमने पिछले 10 साल में इनकम टैक्स को कम करके मिडिल क्लास की बचत को बढ़ाने का काम किया है। 2014 के पहले, ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं, जिनसे देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था। हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते हुए आगे बढ़े हैं। 2013-14 में सिर्फ 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होता था, जबकि आज (2025-26) 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा।
अपडेटेड 19:29 IST, February 4th 2025