अपडेटेड 3 January 2024 at 10:12 IST
'राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी...' स्वाति मिश्रा के भजन के मुरीद हुए पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. वहीं राम मंदिर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। उससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भजन शेयर करते हुए कहा कि राम लला के स्वागत में मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन।
उन्होंने इस भजन का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा, "श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…" स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं। इस भजन से पहले छठी मैया को लेकर गाए गए गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। वहीं, उनका ये भजन भी काफी वायरल हो रहा है और बहुत सारी रील्स भी देखने को मिल रही हैं।
स्वाति मिश्रा के बारे में
छपरा से मुंबई तक का सफर करने वाली स्वाति मिश्रा राम भजन से पहले इतनी मशहूर नहीं हुई थी। उनके सिर्फ एक भजन ने करोड़ों लोगों को उनकी आवाज का दीवाना बना दिया। राम भजन से पहले स्वाति के कई छठ गीत पर सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं। स्वाति छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना अंतर्गत माल गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने यहीं से अपना संगीत का सफर शुरू किया। फिलहाल वह मुंबई में रह रही हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा छपरा से ही ली है और उच्च शिक्षा बनारस में रहकर हासिल की। इसके बाद मुंबई की ओर रुख कर लिया और आगे की पढ़ाई वहीं से पूरी की।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 January 2024 at 10:12 IST