अपडेटेड 13 February 2024 at 21:30 IST
'दुनिया का वो देश कौन सा है, जिसने चांद के साउथ पोल पर झंडा गाड़ दिया- हमारा भारत', UAE में PM मोदी
UAE में पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण के दौरान पूछा कि वो कौन सा देश है जिसने चांद के साथ पोल पर झंडा गाड़ दिया- हमारा भारत'।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस बीच अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की सफलता गिनाते हुए कहा कि यहां बैठे सभी लोगों के साथ पूरे देश को पता है कि चांद पर सबसे पहले पहुंचने वाला कौन है, हमारा भारत देश।
पीएम मोदी की पिछले 10 साल में सातवीं यूएई यात्रा
मोदी ने कहा- दस वर्षों में यह यूएई की मेरी सातवीं यात्रा है। मेरे भाई शेख जायेद मुझे आज भी एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे। उनकी गर्मजोशी वही थी। उनका अपनापन वही था और यह बात उन्हें खास बना देती है। हमें भी खुशी है कि हमें भी चार बार उनका भारत में स्वागत करने का मौका मिला है।
'अहलान मोदी' कार्यक्रम में मोदी का अभिभाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के बीच 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। यह कार्यक्रम जायद सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है। आप लोग यूएई के कोने-कोने से आए और भारत के भी अलग-अलग राज्यों से आए। लेकिन, सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। हर सांस कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। हर आवाज कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 February 2024 at 21:30 IST