अपडेटेड 15 December 2025 at 23:10 IST
PM Modi: 'आतंकवाद के खिलाफ हमारी सोच एक जैसी', जॉर्डन में बोले PM मोदी, किंग अब्दुल्ला के साथ की द्विपक्षीय बैठक
PM Modi: पीएम मोदी चार दिनों में तीन देशों की यात्रा करने वाले हैं। वो सबसे पहले जॉर्डन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। हुसैनिया पैलेस में उन्होंने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 4 min read

PM Narendra Modi in Jordan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 15 दिसंबर से तीन देशों के दौरे पर हैं। वो सबसे पहले जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे, जहां हुसैनीया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने उनका स्वागत किया। जॉर्डन के किंग ने पीएम मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जॉर्डन की सोच भारत जैसी है।
PM मोदी को चार दिनों में तीन देशों का दौरा करना है। वो जॉर्डन के बाद इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री पहली बार इथियोपिया का दौरा करने वाले हैं।
जॉर्डन में PM मोदी का भव्य स्वागत
पीएम मोदी के जॉर्डन पहुंचने पर वहां के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद वो होटल प्रवासी पहुंचे, जहां भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात और बातचीत की। उनके सामने कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य किया।
हुसैनिया पैलेस में हुई द्विपक्षीय बैठक
इसके बाद पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से हुसैनिया पैलेस (महल) में मुलाकात की है। यहां उनका औपचारिक स्वागत भी किया गया। इसके बाद दोनों ने द्विपक्षीय वार्ता भी की।
Advertisement
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आतिथ्य सत्कार के लिए जॉर्डन के नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा , “मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को दिए गए हार्दिक स्वागत के लिए मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आपने भारत-जॉर्डन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत ही सकारात्मक विचार साझा किए हैं। आपकी मित्रता और भारत के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता के लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उपलब्धि हमें आने वाले कई वर्षों तक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी।”
आपसी सहयोग को और मजबूत करेंगे- PM मोदी
मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के किंग की 2018 की भारत यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "2018 में भारत यात्रा के दौरान हमने इस्लामिक विरासत पर एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। मुझे याद है कि हमारी पहली मुलाकात भी 2015 में UN के मौके पर हुई थी, एक ऐसे इवेंट में जो हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने पर केंद्रित था। तब भी आपने इस विषय पर प्रेरणादायक बातें कही थीं। संयम को बढ़ावा देने के आपके प्रयास न केवल क्षेत्रीय शांति बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम इस दिशा में मिलकर ठोस कदम उठाते रहेंगे। हम अपने आपसी सहयोग के सभी दूसरे पहलुओं को और मजबूत करेंगे।"
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, "आपने गाजा के मुद्दे पर शुरू से ही बहुत एक्टिव और सकारात्मक भूमिका निभाई है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि इस इलाके में शांति और स्थिरता बनी रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख एक जैसा और साफ है। आपके नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ पूरी इंसानियत को एक मजबूत और रणनीतिक संदेश दिया है।"
पीएण मोदी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि आज की बैठक हमारे संबंधों को नई गति और गहराई प्रदान करेगी। हम व्यापार, उर्वरक, डिजिटल प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और जन-जन आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।"
बता दें कि भारत और जॉर्डन ने 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे, जिसके 2025 में 75 साल पूरे हो गए हैं। मोदी इसी मौके पर जॉर्डन गए हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 December 2025 at 23:10 IST