अपडेटेड 22 January 2024 at 15:32 IST

PM मोदी की ड्रेस चर्चा में, अयोध्या में काशी और मथुरा से अलग दिखा लुक

Narendr Modi: पीएम मोदी जब राम मंदिर पहुंचे तो उन्होंने सुनहरे कुर्ता-धोती और उत्तरीय पहन रखे थे। हिंदू धर्म में सुनहरे और पीतांबर रंग को शुभ माना जाता है।

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास ड्रेस पहनकर अयोध्या गए। | Image: @BJP4India/X

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, उनके कपड़ों की चर्चा होती है। खासकर ऐतिहासिक मौकों पर पीएम मोदी की पारंपरिक पोशाक हर किसी का ध्यान खींचती है। ऐसे ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम में पीएम मोदी की ड्रेस चर्चा में हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और फिर गर्भगृह में रामलला के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने सनातन परंपरा का निर्वहन किया।

अयोध्या में दिखा PM मोदी का अनोखा लुक

पीएम मोदी जब राम मंदिर पहुंचे तो उन्होंने सुनहरे रंग के कुर्ता-धोती और उत्तरीय पहने रखे थे। हिंदू धर्म में सुनहरे और पीतांबर रंग को शुभ माना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का एक छत्र भी लेकर आए थे।

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से कुछ समय पहले 23 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा का दौरा किया। उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन किए और पूजा-पाठ किया। लाइट ब्राउन रंग का कुर्ता पहन रखा था, जबकि सफेद रंग की पाजयाना था। उन्होंने गले में पीला पटका डाल रखा था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या से सामने आई राम की पहली झलक, राम लला की मूर्ति का रंग काला क्यों? जानें इसके पीछे का रहस्य

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

13 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। उन्होंने काशी के काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने पावन गंगा नदी में पवित्र स्नान भी किया।

Advertisement

इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी ने सुनहरे रंग का कुर्ता पहना हुआ था। उन्होंने सुनहरे ही रंग की धोती बांध रखी थी। उनके गले में भी पीले रंग का पटका डाल रखा था।

राम मंदिर शिलान्यास

अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की नींव रखी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद राम मंदिर का शिलान्यास किया था। राम मंदिर का निर्माण बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का एक संकल्प था। आमतौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम मोदी राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता पहनकर आए थे।

ऐसे ही प्रधानमंत्री मोदी की ड्रेस और उनकी पोशाक ध्यान खींच खींचती रही है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि प्रधानमंत्री पीएम सोच समझ कर मौके और परिस्थिति अनुसार खुद को ढाल लेते हैं। फिलहाल उनके अयोध्या में पहने गए पारंपरिक परिधान सुर्खियों में हैं। 

यह भी पढ़ें: हो गई प्राण प्रतिष्ठा, जब PM मोदी गर्भगृह में टकटकी लगाकर रामलला की मोहनी सूरत देखते रह गए... PHOTO

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 22 January 2024 at 14:38 IST