अपडेटेड 19 February 2024 at 16:30 IST

Breaking : PM मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बताया ऊर्जावान CM, खुलकर तारीफ; बोले- आज UP वो राज्य है...

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की खुलकर तारीफ की है। पीएम मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हुए हैं।

PM Modi and CM Yogi
पीएम मोदी और सीएम योगी | Image: Republic

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की है। पीएम मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने लखनऊ (Lucknow) से पूरे राज्य के लिए 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएम योगी ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि आज हम यहां विकसित भारत के लिए, विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं। इसमें टेक्नोलॉजी के जरिए से यूपी की 400 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि 7-8 साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। आज देखिए लाखों-करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है।

यह भी पढ़ें: 'भगवान ने मुझे राष्ट्ररूपी मंदिर के नवनिर्माण का दायित्व सौंपा है', PM मोदी का ये इशारा क्या?

यूपी में टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यूपी वो राज्य है, जहां देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे हैं। आज यूपी वो राज्य है, जहां देश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं। आज यूपी वो राज्य है, जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं। आज हजारों प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो रहा है। डबल इंजन सरकार का मकसद है कि कोई भी लाभार्थी, किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपी में भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य है। आज देश का हर व्यक्ति वाराणसी और अयोध्या आना चाहता है। हर दिन लाखों लोग इन स्थानों पर दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस कारण यूपी में छोटे उद्यमियों, एयरलाइन्स कंपनियों, होटल, रेस्टोरेंट वालों के लिए अभूतपूर्व अवसर बन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 में कुंभ मेले का आयोजन भी होने वाला है। ये भी यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आने वाले समय में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में यहां बहुत बड़ी संख्या में रोजगार बनने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: कल्कि धाम मंदिर के जरिए बीजेपी करेगी सपा-बसपा के गढ़ में सेंधमारी... और मिशन 2024 की तैयारी!

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 16:01 IST