अपडेटेड 5 February 2024 at 18:11 IST
एक प्रोडक्ट लॉन्च करने में कांग्रेस की दुकान बंद... इशारों-इशारों में Rahul Gandhi पर PM Modi का तंज
Motion of Thanks: पीएम मोदी ने एक के बाद एक कांग्रेस पर कई तंज कसे। उन्होंने कहा- एक प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने में कांग्रेस की दुकान बंद होने की नौबत आ गई।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

Motion of Thanks : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान बंद होने की नौबत आ गई। कांग्रेस आज एक ही परिवार में उलझकर रह गई है। आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है, वह दायित्व निभाने में विफल रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक के बाद एक कई तंज कसे। उन्होंने कहा- राष्ट्रपति ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चार मजबूत स्तंभों- नारीशक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसानों की चर्चा की। विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण की एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है। पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर भी कांग्रेस पर खूब तंज किया।
पीएम ने बताया परिवारवाद का मतलब
पीएम मोदी ने संसद में परिवारवाद का मतलब भी समझाया। पीएम ने कहा- अगर किसी परिवार से अपने बलबूते पर एक से अधिक अनेक लोग राजनीति के क्षेत्र में प्रगति करते हैं। उसे हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा। परिवारवाद वह करते हैं, जो पार्टी परिवार चलाती है। जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है, जिस पार्टी के सारे निर्णय एक परिवार के लोग करते हैं।
अमित शाह और राजनाथ सिंह पर परिवारवाद के आरोपों पर पीएम ने कहा कि राजनाथ की कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है, अमित शाह की कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है। एक परिवार के 10 लोग भी राजनीति में आ जाए कोई बुराई नहीं, हम तो चाहते हैं नौजवान लोग राजनीति में आए। लोकतंत्र में परिवार की राजनीति और परिवारवाद सबकी चिंता होनी चाहिए।
Advertisement
'हम परिवारवाद उसे कहते हैं...'
पीएम ने कहा- एक परिवार ही पार्टी चलाता है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। मैं इस विषय पर कभी बोलता नहीं था, आज बोल दिया। कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है। कांग्रेस को देश के करोड़ों परिवारों की आकांक्षाएं और उपलब्धियां नहीं दिखती। जो पार्टी, परिवार चलाता है। जो पार्टी, परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है। जिस पार्टी के सारे निर्णय परिवार के लोग ही करते हैं... वो परिवारवाद है।
'कांग्रेस ‘कैंसल कल्चर’ में फंस गई है'
बीजेपी सरकार के फैसलों का विरोध करने पर पीएम ने कहा- कांग्रेस 'कैंसल कल्चर' में फंस गई है, वे इतनी नफरत कब तक पाले रखेंगे। हम कहते मेक इन इंडिया कांग्रेस कैसे कैंसिल, हम कहते आत्मनिर्भर भारत कांग्रेस कहती है कैंसिल, हम कहते हैं वोकल फॉर लोकल, कांग्रेस कहती है कैंसिल, हम कहते वंदे भारत ट्रेन कांग्रेस कहती है कैंसिल। यह मोदी की उपलब्धि नहीं है, यह देश की उपलब्धि है। इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे?
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 17:46 IST