अपडेटेड 11 January 2026 at 17:28 IST
'राजकोट को मिनी जापान बताने पर बनाया गया मजाक', PM मोदी ने पुराने भाषण का किया जिक्र, बोले- आज वही सपना हकीकत...
PM Modi: पीएम मोदी ने अपने एक पुराने भाषण का जिक्र करते हुए बताया कि मोरबी, जामनगर और राजकोट को मिनी जापान बताने पर उनका मजाक बनाया गया था।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज, 11 जनवरी को राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते सालों में भारत ने बहुत तेजी से प्रगति की है जिसमें गुजरात की बहुत बड़ी भूमिका रही है। देश को दुनिया में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने में सौराष्ट्र-कच्छ का बहुत योगदान है।
पीए मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राजकोट में 2.50 लाख से अधिक MSME हैं। यहां अलग-अलग इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स में स्क्रू ड्राइवर, ऑटो पार्ट्स टूल्स से लेकर फाइटर प्लेन, एयरोप्लेन और रॉकेट के पार्ट्स बनाए जाते हैं।
जिस बात पर उड़ा था मजाक, आज हकीकत- PM
संबोधन के बीच उन्होंने अपने एक पुराने भाषण का जिक्र कर कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने एक बार कहा था कि मोरबी, जामनगर और राजकोट का यह त्रिकोण एक दिन मिनी जापान बनेगा। तब लोगों ने मेरा काफी मजाक बनाया था। लेकिन आज मेरी आंखों के सामने वहीं सपना हकीकत बनता दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह क्षेत्र तेजी से औद्योगिक, तकनीकी और उत्पादन क्षमता का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है, जो देश की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभाएगा।
Advertisement
भारत की यात्रा अटूट भरोसे तक पहुंची- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब भी वाइब्रेंट गुजरात समिट का मंच सजता है तो मुझे सिर्फ एक समिट नहीं दिखता, बल्कि 21वीं सदी कि आधुनिक भारत की वो यात्रा नजर आती है जो एक सपने से शुरू हुई और आज एक अटूट भरोसे तक पहुंच चुकी है। 2 दशकों में वाइब्रेंट गुजरात की ये यात्रा एक ग्लोबल बेंचमार्क बन गई है। अब तक इसके 10 संस्करण हो चुके हैं और हर संस्करण के साथ इस समिट की पहचान और भूमिका दोनों मजबूत होती रही है।
'समिट इंटरनेशनल पार्टनरशिप का मजबूत मंच बना'
उन्होंने बताया कि वह वाइब्रेंट गुजरात के समिट के साथ पहले दिन से जुड़े रहे हैं। शुरुआती दिनों में लक्ष्य था कि गुजरात के सामर्थ्य से दुनिया परिचित हो, लोग यहां आएं और यहां निवेश करें, और इससे भारत को फायदा हो। लेकिन आज यह समिट निवेश से भी आगे बढ़कर ग्लोबल ग्रोथ, इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन और पार्टनरशिप का एक मजबूत मंच बन गया है।
Advertisement
दो दिन तक चलेगा वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन
बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन आज से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगा। दो दिवसीय समिट का उद्देश्य राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को नई गति देना है। इस सम्मेलन में जापान, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन और रवांडा के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 17:28 IST