अपडेटेड 8 February 2024 at 11:56 IST
देश विकास कर रहा...काला टीका लगाने के लिए खड़गे जी का धन्यवाद- PM मोदी का तंज
PM Modi Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि सदन में खट्टे मीठे अनुभव भी रहे, कुछ दुखद घटनाएं भी रही।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi Speech in Rajya Sabha: आज राज्यसभा से कई सांसद रिटायर हो रहे हैं। इस मौके पर उपराष्ट्रपति सभी राज्यसभा सांसदों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे। उससे पहले सदन में सभी सांसदों को विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि सदन में खट्टे-मीठे अनुभव भी रहे। कुछ दुखद घटनाएं भी रही। कोविड के कारण हमारे कुछ साथी हमें छोड़कर चले गए। वो दुखद घटना को स्वीकार कर हम यहां रहे।
Advertisement
पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा, “कभी-कभी सदन को फैशन परेड देखने का भी अनुभव हुआ। सदन में लोग काला कपड़े में पहुंचे। खड़गे जी आ गए हैं तो मेरा एक धर्म मुझे निभाना पड़ता है। कभी-कभी कुछ काम ऐसे होते हैं जो लंबे समय के लिए अच्छे होते हैं। हमारे यहां जब कोई अच्छे कपड़े पहन लेता है तो एक दो सज्जन आ जाते हैं कि अरे किसी की नजर लग जाएगी। काला टीका कर देते हैं। बीते 10 साल में देश समृद्धि के नए शिखर चढ़ रहा है। एक भव्य दिव्य वातावरण बना है। उसे नजर ना लग जाए, तो ये काला टीका करने का दो प्रयास हुआ है, उसके लिए खड़गे जी का धन्यवाद।”
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 February 2024 at 11:37 IST