अपडेटेड 1 September 2025 at 13:26 IST
SCO Summit 2025: एससीओ समिट में दिखी PM मोदी की छाप, तियानजिन घोषणापत्र में भारत के 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' पर मुहर
SCO की बैठक में पीएम मोदी ने एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विचार पर फिर से जोर दिया और इस दिशा में संवाद विकसित करने का आह्वान किया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के घोषणापत्र में भारत के 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित किया गया, जिसे सोमवार को सदस्य देशों ने अपनाया। घोषणापत्र में सदस्य देशों ने पारस्परिक सम्मान, न्याय, समानता और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की भावना से एक नए प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के निर्माण में सहयोग को बढ़ावा देने की पहलों की प्रासंगिकता की पुष्टि की।
तियानजिन घोषणापत्र में इंसानों के लिए साझा भविष्य के समुदाय के निर्माण और "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" के विचार पर संवाद विकसित करने के विचार को जागृत करने का जिक्र किया गया। इसमें सदस्य देशों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से "न्यायपूर्ण विश्व, सद्भाव और विकास के लिए वैश्विक एकता" पर एससीओ पहल में शामिल होने का आह्वान किया।
PM मोदी ने आतंकवाद से लड़ने का किया आह्वान
बता दें, भारत ने "एक पृथ्वी। एक परिवार। एक भविष्य" का संकल्प 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के दौरान ही दी थी। तब से इसे विभिन्न वैश्विक मंचों पर प्रतिध्वनित किया गया। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता, रणधीर जायसवाल ने X पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने SCO ढांचे के तहत सहयोग को मजबूत करने के भारत के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और तीन स्तंभों- सुरक्षा, संपर्क और अवसर के तहत अधिक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सदस्य देशों से आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के लिए दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया।"
पहलगाम हमला SCO के घोषणा पत्र में शामिल
उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर सदस्य देशों की एकजुटता के लिए धन्यवाद करते हुए, उन्होंने आग्रह किया कि आतंकवाद से लड़ने में कोई दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए। SCO सदस्य देशों ने तियानजिन घोषणा को अपनाया। SCO के घोषणापत्र में पहलगाम हमले को शामिल किया गया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 13:26 IST