अपडेटेड 21 August 2024 at 22:53 IST

PM Modi Poland Visit: मोदी ने दिखाया बड़प्पन... वारसॉ समारोह के दौरान माइक ठीक कर यूं की मदद, VIDEO

PM Modi Poland Visit: पीएम मोदी ने वारसॉ में आयोजित समारोह में भाषण दे रहे एक शख्स का माइक ठीक किया। प्रधानमंत्री के इस गेस्चर की लोगों ने सराहना ताली बजाकर की।

PM Modi Poland Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दौरे पर वारसॉ पहुंचे हुए हैं। वारसॉ में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी पोलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों और बच्चों से मुलाकात की। इतना ही नहीं पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया, जिसकी खूब चर्चा होने वाली है।

दरअसल, पीएम के सामने मैसेज पढ़ रहे व्यक्ति का माइक उसकी हाइट से काफी नीचे था तो प्रधानमंत्री ने खुद से आगे आकर माइक को ऊपर किया। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ताली बजाते हुए पीएम के इस कदम की सराहना की। 

PM मोदी की यह यात्रा पिछले 45 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। पोलैंड में अपने प्रवास के दौरान मोदी राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मिलेंगे और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

उन्होंने कहा, "पोलैंड की मेरी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है।"

Advertisement

इससे पहले दिन में रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी आपसी प्रतिबद्धता दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करती है। मैं, हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने के लिये उत्सुक हूं।” PM मोदी ने कहा कि मैं पोलैंड में जीवंत भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करूंगा।

पोलैंड में भारत की राजदूत नगमा मोहम्मद मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पोलिश नेतृत्व के साथ चर्चा से दोनों पक्षों को विभिन्न विषयों पर शीर्ष स्तरीय विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा और यह विचारों का एक वास्तविक “उपयोगी आदान-प्रदान” होगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'ई तो गलती से मिस्टेक...', जब पटना में SDM साहब पर ही बरसी पुलिसवाले की लाठी; लोगों ने ऐसे लिए मजे

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 22:12 IST