अपडेटेड 21 August 2024 at 19:46 IST

दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर पीएम मोदी पहुंचे वारसॉ, स्वागत के लिए होटल के बाहर जुटे लोग

PM Modi Poland Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर वारसॉ पहुंचे हैं। भारतीय समुदाय के लोग पीएम के स्वागत के लिए होटल के बाहर जुटे।

पोलैंड की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत
पोलैंड की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत | Image: @Narendramodi-X

PM Modi Poland Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की यात्रा से पहले दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर वारसॉ पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। 45 सालों में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री पोलैंड दौरे पर पहुंचे हैं। वहीं भारत के पीएम के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोग होटल के बाहर जुटे।

पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर कर जानकारी देते हुए लिखा, “पोलैंड पहुंच गया हूं। यहां के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस यात्रा से भारत-पोलैंड की दोस्ती को गति मिलेगी और हमारे देशों के लोगों को लाभ होगा।”

राष्ट्रपति डूडा और पीएम टस्क के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

पोलैंड में अपने प्रवास के दौरान मोदी राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मिलेंगे और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा, “पोलैंड की मेरी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है।”

पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने पारंपरिक लोकनृत्य

पोलैंड के वारसॉ में भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत में कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्य किया। लोकनृत्य समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने नृतकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। वहीं लोगों ने भी पीएम मोदी से हाथ मिलाया, कुछ लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई तो वहीं कुछ लोगों ने आटोग्राफ भी लिया।

Advertisement

छोटे बच्चे भी पीएम मोदी के स्वागत में खड़े थे। पीएम मोदी ने उनसे भी बातचीत की।  

इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: शक की सुई सौरभ पर घूमी, इसी के साथ रेपकांड के दिन संजय रॉय ने पी थी शराब

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 18:23 IST