अपडेटेड 4 April 2025 at 14:32 IST

चीन संग यारी और 'चिकन नेक' वाला बयान... थाईलैंड में PM मोदी संग मोहम्मद यूनुस की डिनर डिप्लोमेसी, कम होगी रिश्तों में तल्खी?

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंजड पहुंचे हुए हैं। थाईलैंड में पीएम मोदी की आज मोहम्मद यूनुस से मुलाकात हुई।

PM Modi-Muhammad Yunus Meet in Thailand
PM मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात। | Image: Republic

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे हुए हैं। थाईलैंड में पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। इस बीच पीएम मोदी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पहले डिनर टेबल पर साथ नजर आए और अब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं की पहली बैठक की तस्वीरें भी सामने आई है। बता दें, यूनुस की चीन के साथ यारी और फिर चिकन नेक वाले बयान के बीच पीएम मोदी के साथ इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

बता दें, बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से भारत के साथ संबंध में काफी कड़वाहट देखने को मिली। बांग्लादेश में हिंदूओं और मंदिरों के ऊपर हिंसा की कई तस्वीरें सामने आई। इन सबके बीच मोहम्मद यूनुस की चीन के साथ करीबी ने भारत और बांग्लादेश के बीच दूरियां बढ़ा दी। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की इस मुलाकात के दोनों देशों के बीच कुछ ठीक हो पाएगा या नहीं?

चीन की गोद में बैठे यूनूस ने चिकन नेक पर क्या कहा?

भारत से भाव नहीं मिलने पर मोहम्मद यूनुस चीन की गोद में जा बैठे। चीन से करीबी बढ़ाने के चक्कर में उन्होंने वो कह दिया जिसकी कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता। मोहम्मद यूनुस ने चीन की धरती पर बैठकर कहा, "भारत के सात राज्य, भारत का पूर्वी भाग जिसे सेवन सिस्टर्स कहा जाता है, वो लैंड लॉक क्षेत्र है। उनके पास समंदर तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। इस पूरे क्षेत्र में जो समंदर है उसका एकमात्र गार्डियन बांग्लादेश है। इसलिए यह एक बड़ी संभावना को खोलता है। इसलिए यह चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है। सामान बनाए, सामान का उत्पादन करें, सामान चीन में लाए और उसे पूरी दुनिया में ले जाएं।"

मोहम्मद यूनुस ने भारत के खिलाफ उगला जहर

मोहम्मद यूनुस को जब से अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है तब से वहां हिंदुओं और अस्पसंख्यकों पर होते अत्याचारों पर आंख मूंदकर तो बैठे ही हैं लेकिन अब चीन में जाकर उन्होंने जो भारत के खिलाफ जहर उगला वो उससे तो यही कहा जा सकता है कि मोहम्मद यूनुस तो आस्तीन का सांप निकला। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: वक्फ बिल पर JDU ने NDA का दिया साथ तो नीतीश की पार्टी में आया भूचाल, ताबड़तोड़ चार नेताओं ने दिया इस्तीफा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 14:19 IST