अपडेटेड 19 November 2024 at 22:06 IST
PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुला से मुलाकात की; समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
PM Modi in Brazil: पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi in Brazil: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तथा ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद, रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में पहुंचे मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर लुला से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।
लुला के साथ वार्ता के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘हमने दोनों देशों के बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की तथा ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’’
ब्राजील 19वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ ‘जी20 ट्रोइका’ का हिस्सा है।
Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए राष्ट्रपति लुला को धन्यवाद दिया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ‘भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन’ संबंधी ब्राजील की पहल को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। चर्चा अक्षय ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल प्रौद्योगिकी में अधिक सहयोग के अवसर तलाशने पर केंद्रित रही।’’
Advertisement
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी का जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर राष्ट्रपति लुला ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।
मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल हैं।
ब्राजील से मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना जाएंगे। यह 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 22:06 IST