अपडेटेड 19 July 2024 at 11:30 IST

'हमने काम अच्छा किया, दुखी क्यों हों?', BJP कार्यकर्ताओं के साथ PM मोदी ने साझा की पुरानी यादें

PM Modi Meets BJP Workers: पीएम मोदी ने बीजेपी में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पुराने दिनों का अनुभव साझा किया।

PM Modi Meets BJP Workers
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। | Image: @Narendramodi-X

PM Modi Meets BJP Workers: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को पुराने दिनों के संघर्ष और अनुभव के बारे में बताया। वहीं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को ये कहकर उत्साहित भी किया कि हमने काम अच्छा किया इसलिए परिणाम की वजह से दुखी नहीं होना चाहिए। 

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और काम के लिए पीएम मोदी ने उनके काम की सराहना की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "दुखी क्यों हों जब हमने शानदार काम किया है। आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं थी। हमें परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है। हमें पूरी मेहनत से आगे बढ़ने की जरूरत है। आप सभी ने बहुत ही शानदार काम किया।"

2 घंटे से ज्यादा समय तक कार्यकर्ताओं के बीच रहे पीएम

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान के अनुभव के बारे में पूछा। बीजेपी ऑफिस में पीएम मोदी ने करीब 2 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया। ऑफिस पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी ऑफिससका दौरा किया था और सभी कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया था।

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "कल शाम दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला। यहां अपने कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं और पार्टी दफ्तर में सेवारत साथियों से संवाद ने नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।"

Advertisement

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज, प्रधानमंत्री मोदी हमारे कर्मचारियों से मिलने भाजपा मुख्यालय आए, जिनमें से कई दशकों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी को 2 सीटों से 303 तक बढ़ते देखा है, जब हमारे पास सिर्फ एक एंबेसडर कार थी और अब गाड़ियों का एक बेड़ा है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को पहचानना उनके लिए एक भावनात्मक क्षण था।

इसे भी पढ़ें: Train Accident: गोंडा रेल हादसे में इन लोगों की गई जान, देखिए मृतकों-घायलों की पूरी लिस्ट

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 July 2024 at 07:25 IST