अपडेटेड 25 July 2025 at 22:38 IST

'हमारे लिए दोस्ती सबसे पहले', मालदीव में बोले PM मोदी, राष्ट्रपति मुझज्जू संग कई समझौतों पर किए साइन, FTA पर भी बातचीत शुरू

PM Modi Maldives Visit: मालदीव में पीएम मोदी का राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए।

 PM Narendra Modi's State Visit to Maldives
PM Narendra Modi's State Visit to Maldives PM Narendra Modi's State Visit to Maldives | Image: ANI

PM Modi in Maldives: ब्रिटेन के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दौरे पर हैं। यहां माले में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान PM मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। पीएम ने मालदीव को भारत का सबसे करीबी पड़ोसी बताया।

प्रधानमंत्री मोदी 2 दिनों की यात्रा के लिए वहां पहुंचे हैं। वो मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। उनकी यह मालदीव की तीसरी यात्रा है।

मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुझज्जू ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले, मैं भारत की जनता की ओर से मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति और वहां की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए मैं राष्ट्रपति जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।"

भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त है मालदीव- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति और 'महासागर' विजन में मालदीव एक अहम स्थान रखता है। भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद दोस्त होने पर भी गर्व है। चाहे संकट हो या महामारी, भारत हमेशा सबसे पहले उनके साथ खड़ा रहा है। चाहे जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता हो या फिर कोविड के बाद अर्थव्यवस्था को संभालना हो, भारत ने हमेशा साथ मिलकर काम किया है। हमारे लिए हमेशा दोस्ती पहले आती है।

Advertisement

दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और मालदीव के बीच कई समझौते हुए। भारत ने MoU के तहत मालदीव को 4,850 करोड़ की लोन सहायता प्रदान किया। इसके अलावा भारत-मालदीव के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भी बातचीत की शुरुआत हुई।

वहीं, भारत- मालदीव राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया गया। इसके अलावा भारत की बायर्स क्रेडिट सुविधा के तहत निर्मित 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों का सफलतापूर्वक हस्तांतरण किया गया। भारत ने मालदीव को कुल 72 वाहन एवं अन्य उपकरण भी सौंपे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'I want Musk...', US से निकालने की धमकी के बाद मस्क को लेकर ट्रंप के अचानक बदले सुर, बोले- मैं चाहता हूं एलन खूब तरक्की करें...

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 18:48 IST