अपडेटेड 10 July 2024 at 13:10 IST

PM मोदी के पहुंचते ही वंदे मातरम की धुन पर जोरदार स्वागत, ऑस्ट्रिया में प्रधानमंत्री का पूरा शेड्यूल

PM Modi in Austria: पीएम मोदी का ऑस्ट्रिया में जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वंदे मातरम गीत का धुन बजाया जा रहा है।

Karl Nehammer and PM Modi
कार्ल नेहमर और प्रधानमंत्री मोदी | Image: @NarendraModi-X

करीब 40 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर पहुंची थीं। करीब 40 साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी वियना पहुंचे। वियना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय ऑस्ट्रिया दौरे पर हैं। मंगलवार की रात पीएम मोदी यहां पहुंचे और आज आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वहां से रवाना हो जाएंगे।

वियना पहुंचते ही वहां के चांसलर कॉर्ल नेहमर ने पीएम मोदी को गले लगाया। यहां तक कि उनके साथ तस्वीर भी खींची। वहीं भारतीय समुदाय के लोगों ने भी वियना में पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्ल नेहमर ने सेल्फी शेयर कर लिखा, "वियना में आपका स्वागत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!"

इसपर पीएम मोदी ने जवाब में लिखा, "वियना में आपसे मिलकर खुशी हुई, चांसलर कार्ल नेहमर। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी।" वहीं पीएम मोदी ने वियना से एक वीडियो भी शेयर की है, जहां ऑस्ट्रिया की संगीत संस्कृति की झलक देखने को मिली। पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर लिखा, "ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीत संस्कृति के लिए जाना जाता है। वंदे मातरम के इस अद्भुत गायन के ज़रिए मुझे इसकी झलक मिली!"

वियना में कुछ इस तरह है पीएम मोदी का शेड्यूल

1000-1010 बजे – संघीय चांसलरी में औपचारिक स्वागत
1010-1015 बजे – अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर
1015-1100 बजे – प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
1100-1120 बजे – प्रेस वक्तव्य
1130-1215 बजे – ऑस्ट्रिया-भारत सीईओ बैठक
1230-0150 बजे – संघीय चांसलर द्वारा आयोजित दोपहर का भोजन
0200-0230 बजे – महामहिम से मुलाकात, अलेक्जेंडर वैन डेर बेलन, ऑस्ट्रिया गणराज्य के संघीय राष्ट्रपति
0340-0430 बजे – ऑस्ट्रियाई हस्तियों के साथ बैठकें
0500 बजे – प्रेस ब्रीफिंग
0700-0745 बजे – सामुदायिक कार्यक्रम
0815 बजे – दिल्ली के लिए प्रस्थान

Advertisement

इसे भी पढ़ें: India News: केजरीवाल मामले में दिल्ली HC में ED की याचिका पर सुनवाई टली, जवाब दाखिल करने का दिया समय

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 13:10 IST