अपडेटेड 13 November 2024 at 09:49 IST
दरभंगा को PM मोदी देंगे 12100 करोड़ रु. की सौगात, AIIMS के साथ रेल-रोड विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा पहुंचकर AIIMS की आधारशिला रखेंगे और 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi Darbhanga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 नवंबर) को दरभंगा पहुंचकर AIIMS की आधारशिला रखेंगे और 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वह रेल और सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती देने वाले कई प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों के लिए खास योजनाओं का एलान शामिल है। वह कक्कड़घटी रेलवे बाईपास का उद्घाटन, रोसड़ा-बहेड़ी और दरभंगा-रामनगर बाईपास सड़क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही अररिया-कलगलिया सड़क परियोजना का उद्घाटन और झंझारपुर-लौकहा ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री दरभंगा के शोभन बाईपास पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभास्थल का जायजा लिया और तैयारियों पर संतोष जताया।
PM मोदी करेंगे दरभंगा AIIMS का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, 'देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी दिशा में आज सुबह करीब 10:45 बजे बिहार में दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ ही कई और परियोजनाओं का लोकार्पण करने और आधारशिला रखने का सौभाग्य मिलेगा।'
विपक्ष पर BJP का वार
दूसरी तरफ BJP ने AIIMS के शिलान्यास के बहाने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष पर हमला भी किया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, 'राहुल गांधी इस देश का नमक खाते हैं और जब अमेरिका जाते हैं तो विदेश की धरती से अपने देश के खिलाफ खूब बोलते हैं।' दिलीप जायसवाल इतने पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने के लिए ये लोग देश विरोधी ताकत से भी हाथ मिला सकते हैं।
Advertisement
दरभंगा को विकास की नई दिशा
प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार में स्वास्थ्य, रेल और सड़क विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा। दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ बिहारवासियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात मिलेगी। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 09:34 IST