sb.scorecardresearch

Published 15:02 IST, September 4th 2024

PM Modi ने गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को बधाई दी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ के प्रकाश पर्व के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

PM Modi
PM Modi | Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ के प्रकाश पर्व के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह धर्म ग्रंथ दुनिया भर में लाखों लोगों को दूसरों की सेवा और देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है। गुरु ग्रंथ साहिब सिखों का पवित्र धर्म ग्रंथ है।

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर मेरी शुभकामनाएं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देता है और लोगों को दूसरों की सेवा तथा देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है।"

उन्होंने कहा, "यह हमें अपने समाज में भाईचारे और सद्भाव के बंधन को आगे बढ़ाना भी सिखाता है। इसकी शिक्षा हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों में हमारा मार्गदर्शन करती रहे।"

इसे भी पढ़ें: डेढ़ महीने बाद हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा जिगर का टुकड़ा अगस्त्य, दिल जीत लेगा ये VIDEO

Updated 15:02 IST, September 4th 2024