अपडेटेड 10 May 2024 at 14:40 IST
आधार, जनधन खाते और डिजिटल पेमेंट से भारत में आई पारदर्शिता-PM मोदी ने राजीव गांधी का जिक्र कर समझाया
प्रधानमंत्री ने आधार, जनधन और डिजिटल पेमेंट की उपलब्धियों पर बात की और भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी का जिक्र किया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM remembers Rajiv Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण से पहले देश दुनिया से जुड़े कई मुद्दों को अड्रेस किया। भारत में कैसे उनकी सरकार की नीतियों ने करप्शन के खात्मे में अहम भूमिका निभाई। कैसे छोटे प्रयासों से आम लोगों को राहत मिली। रिपब्लिक मीडिया के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के साथ 100 मिनट की खास मुलाकात में पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर सुस्पष्ट बात रखी। हर सवाल का बेबाक अंदाज में जवाब दिया। पीएम से सवाल उनकी ग्लोबल छवि को लेकर किया गया। राजीव गांधी के करप्शन को लेकर दिए बयान का भी जिक्र किया।
आधार से लेकर डिजिटल इंडिया को लेकर राय रखी। ये भी बताया कि कैसे उनके प्रयासों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया।
राजीव गांधी को किया याद
मेरी सरकार का विजन स्टेटमेंट होता है, मेरा मैसेज मेरे व्यक्तिगत वैल्यूज से जुड़ा होता है और कमिटमेंट से जुड़ा होता है और तीनों ही से कमिटमेंट है। मेरा मैसेज कमिटमेंट से जुड़ा होता है...कमिटमेंट है कि मेरे देश में बेईमानी का खेल बंद होना चाहिए...आज आपको संतोषजनक जिंदगी जीने के लिए लूट की जरूरत नहीं है। कालाबाजारी खत्म हो गई है। जैसे हम मुक्त हैं वैसे भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकते हैं। जीरो टोलरेंस है करप्शन के लिए। लेकिन एक तो पहले ये हो गया...सोल्यूशन देना पड़ता है जैसे हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर दिया। 35 लाख करोड़ रुपया डायरेक्ट बेनेफिशियरी अकाउंट में ट्रांसफर होता है..राजीव गांधी ने कहा था 1 रुपया जाता तो 15 पैसा पहुंचता है...तो 40 लाख करोड़ का क्या हुआ होगा भाई...शायद नमक जितना भी नहीं पहुंचा होता। आज एक रुपया निकलता है 100 रुपया पहुंचता है...ये रातों रात नहीं हुआ है।
आधार, जनधन खातों और डिजिटल पेमेंट से पारदर्शिता...
पीएम ने अपना अनुभव साझा किया। आगे कहा- जनधन अकाउंट के लिए बैंकों संग हर दूसरे दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग करता था। अफसरों की मीटिंग करता था। कि गरीब का अकाउंट खुला कि नहीं...आधार इतनी पवित्र चीज मैंने जब उस पर काम किया तो उन्होंने अड़ंगे डाले, पॉलिटिकल पार्टी ने डाले...तो आधार, जनधन और मोबाइल डिजिटल इंडिया मूवमेंट का ही परिणाम है कि पारदर्शिता आई है।
Advertisement
क्यूआर, भ्रष्टाचार और डिमोनेटाइजेशन के सकारात्मक कदम
प्रधानमंत्री ने मोबाइल इंडिया, सुप्रीम कोर्ट की नसीहत याद दिलाई। आगे कहा- डिजाइन क्लियर था... रेड़ी पटरी वाला भी क्यूआर कोड रखता है... मंदिरों में भी क्यू आर कोड है... हम फॉर्मल इकोनॉमी बढ़ रही है। ये बढ़ता है तो करप्शन की संभावना कम होती है...इलेक्शन के बारे में भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था 20 हजार रुपए तक आप ले सकते हैं कैश, मैंने कानून बनाकर इसे 2000 कर दिया...खत्म किया, मैंने दो हजार का नोट बंद कर दिया... क्यों किया ताकि नोटों का भंडार कम हो। तीसरी चीज हमारा सरकारी जैम पोर्टल है...लाखों करोड़ों का सामान सरकार को खरीदना पड़ता है...गरीब से गरीब आदमी लाखों का सामान बेच सकता है... सब ओपन है...ओपन ऑक्शन है...हम दोनों तरफ काम कर रहे हैं। सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 14:40 IST