अपडेटेड 29 January 2024 at 13:09 IST
पीयर प्रेशर, कंपटीशन और रिश्तों में आनी वाली कड़वाहट से कैसे बचें? PM मोदी की ये सलाह बड़े काम की
Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी ने छात्रों और अभिभावकों को रिश्तों में आनी वाली कड़वाहट को दूर करने का पाठ पढ़ाया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

Pariksha Pe Charcha 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे पर्चा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों के साथ-साथ पैरेंट्स को भी बड़े काम के टिप्स दिए हैं। पीएम मोदी ने पीयर प्रेशर, कंपटीशन के प्रेशर को दूर करने का गुरुमंत्र दे दिया है तो अभिभावकों को भी अपने बच्चों को जीरो से हीरो बनाने के उपाय समझाए हैं।
पीएम मोदी ने सोमवार को देशभर के छात्रों के साथ परीक्षा पे पर्चा कार्यक्रम में संवाद किया है।
पीयर प्रेशर कैसे कम करें?
पीयर प्रेशर, कंपटीशन के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा के तनाव को छात्रों के साथ-साथ पूरे परिवार और टीचर को मिलकर एड्रेस करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर जीवन में चुनौतियां और स्पर्धा ना हों तो जीवन प्रेरणाहीन, चेतनाहीन बन जाएगा। इसलिए कंपटीशन होना ही चाहिए, लेकिन ये हेल्दी कंपटीशन होना चाहिए।
Advertisement
रिश्तों में आनी वाली कड़वाहट से कैसे बचें?
पीएम मोदी ने छात्रों और अभिभावकों को रिश्तों में आनी वाली कड़वाहट को दूर करने का पाठ पढ़ाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी अभिभावक अपनी संतानों के बीच तुलना ना करें। इससे बच्चों के अंदर एक द्वेष का भाव पैदा होता है, इसका बीज कभी कभी लंबे समय के बाद जहरीला वृक्ष बन जाता है।
प्रधानमंत्री ने अभिभावकों को एक और सलाह दी। उन्होंने कहा कि मां बाप हर बार अपने बच्चे को कोसते रहते हैं। वो भी दूसरों का उदाहरण देते रहते हैं। कृपया करके मां-बाप इन चीजों से बचें।
Advertisement
छात्रों को अच्छे दोस्त बनाने की सलाह
कंपटीशन के सवाल पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने छात्रों को अच्छे दोस्त बनाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको अपने दोस्तों से स्पर्धा नहीं करनी है, खुद से स्पर्धा करनी है। आपको अपने दोस्त से द्वेष करने की जरूरत नहीं है, बल्कि वो आपकी प्रेरणा बन सकता है। हमें खुद से ज्यादा प्रतिभावान दोस्त ढूंढने चाहिए। उससे हमारी स्प्रिड भी बढ़ती है। कभी भी हमें इस तरह का ईर्ष्या भाव कतई भी अपने मन में नहीं रखना चाहिए।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 29 January 2024 at 12:44 IST