Advertisement

Updated April 15th, 2024 at 07:38 IST

इजरायल पर ईरान के हमले को लेकर PM मोदी बोले- भारत के लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

इजरायल पर ईरान के हमले को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

Reported by: Kanak Kumari
PM Modi on Iran Attack
ईरान हमले पर पीएम मोदी का बयान | Image:AP/PTI
Advertisement

ईरान ने इजरायल के ऊपर करीब 200 ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। इसके बाद इजरायल, जॉर्डन, लेबनान समेत कई देशों ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। हालांकि, कुछ ही घंटों के बाद सभी देशों ने एयर स्पेस खोल दिया। वहीं अमेरिकी और जॉर्डन ने शुरुआत में ईरानी मिसाइलों को नष्ट करने में मदद की। इसके बाद ईरान ने संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका समेत तमाम देशों को धमकी दे दी। ईरान ने कहा कि अगर कोई देश इजरायल की मदद करता है तो इसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे।इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

पीएम मोदी ने बिना नाम लेते ही ईरान हमले पर निशाना साधते हुए कहा, "आज दुनिया पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। युद्ध की स्थिति बनी हुई है। दुनिया तनावपूर्ण है। संकट के ऐसे समय में इन क्षेत्रों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जब दुनिया भर में इस तरह का तनाव हो, तो पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत और स्थिर सरकार का होना और भी जरूरी हो जाता है- एक ऐसी सरकार जो देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाए, जो देश को 'विकसित भारत' की ओर तेजी से ले जाए और भाजपा है इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। भाजपा का संकल्प पत्र ऐसी सरकार की गारंटी देता है।"

Advertisement

ईरान के 300 मिसाइलों को ईजरायल ने किया नष्ट: IDF

इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि ईरान ने करीब 300 मिसाइल और ड्रोन के साथ इजरायल पर हमला किया। हालांकि, IDF ने ये भी दावा किया है सारी मिसाइलों को नष्ट कर दिया। ईरान ने दावा किया कि दक्षिणी इजरायल में एक सैन्य अड्डे को निसाना बनाया, जिसे मामूली क्षति हुई। हालांकि, वहां अभी भी इजरायली विमानों का आवागमन जारी है। आईडीएफ प्रवक्ता हगारी ने कहा कि ईरान अपने अभियानों को रोकने में सफल नहीं हुआ है।

Advertisement

फ्रांस ने जताया इजरायल को समर्थन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ईरान की कड़ी आलोचना करते हुए इजरायल के लिए समर्थन जताया। उन्होंने कहा, "मैं ईरान द्वारा इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए अभूतपूर्व हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता का खतरा है। मैं इजरायली लोगों और इजरायल की सुरक्षा, हमारे साझेदारों और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति फ्रांस की प्रतिबद्धता के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं। फ्रांस अपने साझेदारों के साथ तनाव कम करने पर काम कर रहा है और संयम बरतने का आह्वान कर रहा है।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ईरान के खिलाफ आक्रामक कार्यवाही में इजरायल का साथ नहीं देगा US, PM नेतन्याहू से बोले जो बाइडेन

Advertisement

Published April 14th, 2024 at 15:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo