अपडेटेड 14 November 2025 at 20:32 IST

Bihar Result: लोहा लोहे को काटता है... कुछ दलों ने तुष्टीकरण वाला MY फॉर्मूला बनाया था जिसे जनता ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया- PM मोदी

Bihar Result: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है... हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं..."

PM Modi on Bihar Election Result
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: Narendra Modi/YouTube

PM Modi on Bihar Result: बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है। इसके साथ ही एक बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार की वापसी हो गई है। वहीं, महागठबंधन को भारी हार का सामना करना पड़ा है।

इस बीच बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर 'ऐतिहासिक जनादेश धन्यवाद बिहार' के नाम एक सभा को संबोधित किया। दिल्ली से ही पीएम मोदी ने बिहार में महागठबंधन को निशाने पर भी लिया।

इस जीत ने एक नया सकारात्मक MY फॉर्मूला दिया है - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक पुरानी कहावत है - लोहा लोहे को काटता है।, बिहार में कुछ दलों ने तुष्टीकरण वाला MY फॉर्मूला बनाया था। पर आज की इस जीत ने एक नया सकारात्मक MY फॉर्मूला दिया है और यह है 'महिला और यूथ'। "
पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज बिहार देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है और इसमें हर धर्म, हर जाति के युवा हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगल राज वालों के पुराने सांप्रदायिक MY फॉर्मूले को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। मैं आज बिहार की युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं।"

चुनाव ने चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मजबूत किया - पीएम मोदी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, "ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है... हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं..."

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सिर्फ NDA की जीत नहीं हुई है, यह लोकतंत्र में, भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है। इस चुनाव ने चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। पिछले कुछ वर्षों में उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इस ऐतिहासिक जीत के लिए पीएम मोदी ने बिहार की जनता और खासकर के बिहार की माता-बहनों को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें - Bihar Election Result: 'वोट बैंक के लिए घुसपैठिओं को संरक्षण देने वालों को जनता का करारा जवाब', बिहार की जीत पर अमित शाह की प्रतिक्रिया
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 14 November 2025 at 20:32 IST