अपडेटेड 16 March 2025 at 22:16 IST
मौत से डर लगता है क्या? लेक्स फ्रिडमैन ने पॉडकास्ट में पूछा सवाल, तो PM मोदी ने समझा दिया जीवन-मृत्यु का सारा गणित
लेक्स फ्रीडमैन ने PM मोदी से जब पूछा कि क्या आपको मौत से डर सकता है? ये सवाल सुनकर प्रधानमंत्री हंसने लगे, इसके बाद उन्होंने जीवन-मृत्यु का सारा गणित समझा दिया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi Podcast : अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) के साथ एक पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 घंटे से अधिक अलग-अलग विषयों पर बात की है। PM मोदी ने इस सबसे बड़े इंटरव्यू में 'चायवाले' से लेकर भारत के PM बनने तक के अपने सफर को बताया है। पीएम मोदी ने जहां अपने पहले जूते मिलने का किस्सा बताया तो उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत भी दी और भारत-अमेरिका के संबंधों के बारे में भी बताया।
लेक्स फ्रीडमैन ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आपको मौत से डर सकता है? लेक्स का ये सवाल सुनकर प्रधानमंत्री हंसने लगे, इसके बाद उन्होंने फ्रीडमैन से क्रॉस क्वेश्चन किया और जीवन-मृत्यु का सारा गणित समझा दिया।
पीएम मोदी ने पूछा- जन्म के बाद जीवन है और मृत्यु है। इसमें से सबसे निश्चित क्या है?
लेक्स फ्रीडमैन- मृत्यु…
Advertisement
पीएम मोदी- आपने सही जवाब दिया। जन्म के साथ जो जन्म लेता है, वो मृत्यु है। जीवन तो पनपता है। जीवन और मृत्यु में, मृत्यु ही निश्चित है। अपको पता है कि ये निश्चित है। जो निश्चित है उसका डर कैसा? अपनी पूरी शक्ति जीवन पर लगाए, दिमाग मृत्यु पर मत खपाओ। तो जीवन पनपेगा, जो अनिश्चित है वो जीवन है। उसके लिए मेहनत करनी चाहिए, ताकि मृत्यु जब आए तब आप जीवन को खिला सको। मौत तो निश्चित है। उसको जब आना है वो आएगी।
पाकिस्तान को मोदी की नसीहत
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान से एक्सपोर्ट होने वाला आतंकवाद वैश्विक समस्या बन गया है। पाक कई आतंकवादी हमलों का केंद्र रहा है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने कहा कि हमने ‘पाकिस्तान के साथ शांति के हर प्रयास किए, लेकिन बदले में शत्रुता और विश्वासघात ही मिला। पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं। हम पूरी उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा।’
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 22:13 IST