अपडेटेड 12 December 2025 at 00:04 IST

भारत पर अतिरिक्त टैरिफ... पुतिन-मोदी की कार वाली सेल्फी से अमेरिका में मची खलबली, तो चौतरफा घिरने पर ट्रंप ने PM मोदी से की बात

PM Modi Putin Selfie, Donald Trump : अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया हुआ है। इसमें से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है। हाल ही में रूस के प्रेसिडेंट पुतिन भारत आए थे। तब पीएम मोदी और पुतिन एक ही कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास गए थे। इस दौरान ली गई तस्वीर अमेरिका के सदन में छाई हुई है। इससे ट्रंप परेशान हैं और अब उन्होंने खुद पीएम मोदी से बात की है।

PM Modi Putin Selfie
भारत में एक ही कार में पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन। इनसेट में राष्ट्रपति ट्रंप | Image: Narendra Modi/The White House/X

PM Modi Putin Selfie, Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर 50 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में थोड़ी खटास आई हुई है। ट्रंप ने इस 50 फीसदी टैरिफ में 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ यह कहते हुए लगाया था कि भारत रूस से तेल की खरीदारी करता है। भारत से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल रूस और पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में करते हैं।

अभी हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट गए थे। इसके बाद दोनों दिग्गज नेता एक ही कार में बैठकर पीएम आवास पहुंचे। इस बीच दोनों नेताओं ने एक तस्वीर भी ली, जो दुनिया में छा गई। वहीं, पुतिन-मोदी की इस कार वाली सेल्फी से अमेरिका में खलबली मच गई है। अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप को इससे इतना बड़ा झटका सा लगा कि उनको प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात करनी पड़ी।

ट्रंप की नीतियां केवल अपना ही नुकसान वाली

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधि सिडनी कामलागर-डोव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मशहूर कार सेल्फी के बारे में बात करते हुए सदन में कहा कि यह सेल्फी हजारों शब्दों के बराबर है। डोव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दमनकारी नीतियों की कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा, “भारत के प्रति ट्रंप की नीतियों को केवल 'अपना ही नुकसान करना' कहा जा सकता है... दबाव बनाने वाले साझेदार होने की कीमत चुकानी पड़ती है। और यह पोस्टर हजार शब्दों के बराबर है।”

उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका के रणनीतिक साझेदारों को दुश्मनों की गोद में धकेलने से नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलता। हमें इस प्रशासन द्वारा अमेरिका-भारत साझेदारी को पहुंचाए गए नुकसान को कम करने और उस सहयोग को फिर से स्थापित करने के लिए अत्यंत तत्परता से कदम उठाने होंगे जो अमेरिका की समृद्धि, सुरक्षा और वैश्विक नेतृत्व के लिए आवश्यक है।"

Advertisement

ये टिप्पणियां सदन की विदेश मामलों की दक्षिण और मध्य एशिया उपसमिति की 'अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारीः एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुरक्षित करना' शीर्षक वाली सुनवाई में की गईं। इसी मंच पर बोलते हुए, अमेरिकी प्रतिनिधि प्रमिला जयपाल ने भारत-अमेरिका के आर्थिक और जन-संबंधों को प्रभावित करने वाली व्यापार बाधाओं और आव्रजन नीतियों पर चिंता व्यक्त की।

चावल पर नए टैरिफ की चेतावनी

मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों के बाद व्यापार तनाव और बढ़ने पर टैरिफ को लेकर डोव और  प्रमिला जयपाल की चिंताएं सामने आईं। ट्रंप ने भारत के चावल निर्यात पर संभावित नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी और नई दिल्ली पर अमेरिकी बाजार में सस्ते चावल की "डंपिंग" करने और अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचाने का आरोपन लगाया। उन्होंने ये टिप्पणियां व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान कीं, जहां उन्होंने अमेरिकी कृषि उत्पादकों के लिए 12 अरब अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज की भी घोषणा की।

Advertisement

तेल की बिना रुकावट सप्लाई जारी रहेगी- पुतिन 

वहीं, भारत दौरे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे। इनमें से एक फैसला रूस के द्वारा भारत को बिना किसी रुकावट के कच्चे तेल की सप्लाई को जारी रखना भी था।

नई दिल्ली में हुई इस बैठक में प्रेसिडेंट पुतिन ने पीएम मोदी से कहा था, "रूस तेल, गैस, कोयला और भारत की एनर्जी के विकास के लिए जरूरी हर चीज का एक भरोसेमंद सप्लायर है।" रूसी प्रेसिडेंट ने आगे कहा था, "हम तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए तेल की बिना रुकावट शिपमेंट जारी रखने के लिए तैयार हैं।"

अब अपने देश में और चारों तरफ से अपने को घिरता देख ट्रंप ने पीएम मोदी से बात की है।

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत हुई- पीएम मोदी

अब अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी अपने आधारिक एक्स हैंडल पर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।" उन्होंने आगे बताया,"भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"

ये भी पढ़ें- PM Modi Visit: 15 दिसंबर से PM मोदी का जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान दौरा; जानें प्रधानमंत्री की यात्रा का पूरा शेड्यूल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 00:04 IST