अपडेटेड 29 January 2024 at 12:15 IST

'परीक्षा पे चर्चा, मेरी भी परीक्षा', 7वीं बार छात्रों से संवाद के दौरान बोले PM MODI

भारत मंडपम पर छात्रों के साथ संवाद करते हुए PM मोदी ने कहा, 'एक प्रकार से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरे लिए भी परीक्षा होता है'।

Pariksha Pe Charcha
PM मोदी ने की परीक्षा पे चर्चा | Image: ANI

Pariksha Pe Charcha 2024:  प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सोमवार को छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। बोर्ड परीक्षाओं से पहले PM मोदी छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें Exam के दौरान होने वाले तनाव को भगाने का मंत्र दिया। परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, एक प्रकार से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरे लिए भी परीक्षा होता है।

भारत मंडपम पर छात्रों के साथ संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "परीक्षा पे चर्चा का ये सांतवा एपिसोड है। परीक्षा के दौरान तनाव को लेकर प्रश्न हर बार आया है और अलग-अलग तरीके से आया है। इसका मतलब ये है कि सात सालों में सात अलग-अलग बैच इन परिस्थितियों से गुजरे हैं और हर नए बैच को भी इन्हीं समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों के बैच बदलते हैं लेकिन शिक्षकों के बैच नहीं बदलते। यदि शिक्षकों ने मेरे अब तक के एपिसोड्स की बातों का कुछ न कुछ अपने स्कूल में संबोधन किया हो तो शायद हम इस समस्या को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।"

परीक्षा पे चर्चा, मेरी भी परीक्षा-PM मोदी

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आप उस स्थान पर आए हैं, जहां भारत मंडपम के प्रारंभ में दुनिया के सभी बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने दो दिन बैठकर विश्व के भविष्य की चर्चा की थी। और आज आप भारत के भविष्य की चिंता अपनी परीक्षाओं की चिंताओं के साथ-साथ करने वाले हैं। एक प्रकार से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरे लिए भी परीक्षा होता है। आपमें से बहुत से लोग हैं जो हो सकता है मेरी परीक्षा लेना चाहते हों।"

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए इतने छात्र 

बता दें कि इस बार परीक्षा पे चर्चा के लिए 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा छात्रों के साथ ही 14.93 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.69 लाख से अधिक अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है। मोदी सरकार की क्लास में लगभग 4000 छात्र मौजूद हुए तो देश भर से छात्र वर्चुअली भी अपने सवाल पीएम से पूछा। परीक्षी पे चर्चा पीएम मोदी का एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस दौरान PM मोदी बोर्ड परीक्षा सत्र से पहले बच्चों से संवाद करते हैं और परीक्षा के दौरान तनाव कैसे कम किया जाए इसका टिप्स देते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पूरे देश में 7 दिनों में लागू होगा CAA..., केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 11:58 IST