अपडेटेड 10 January 2024 at 09:46 IST
PM मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन, 34 देश 16 संगठन होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल
PM Modi आज,10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक चलेगा।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज,10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक चलेगा और इसमे 34 देश 16 संगठन हिस्सा लेंगे। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का यह 10वां संस्करण है और इस साल सम्मेलन का थीम है गेटवे टू द फ्यूचर है।
खबर में आगे पढ़ें:
- पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन
- जानें पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
- कब हुई थी वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत
कब हुई थी वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत
वाइब्रेंट गुजरात PM नरेंद्र मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी नींव उन्होंने तब रखी थी जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन ने राज्य की स्थिति को काफी हद तक बदलकर रख दिया है। 2003 में ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ की परिकल्पना की गई थी। आज PM मोदी इसके 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। गांधीनगर (Gandhinagar) के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन किया गया है।
पीएम मोदी का शेड्यूल
पीएम मोदी 10 जनवरी को सुबह 10 बजे वाइब्रेंट गुजरात के 10 वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री दुनियाभर से आने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ 4 राष्ट्राध्यक्षों के साथ 34 सहभागी देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण का विषय ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ (भविष्य का प्रवेश द्वार) है। यह आम चुनौतियों से निपटने और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए वैश्विक सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करने का मौका प्रदान करता है।
Advertisement
अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो
इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ रोड शो किया। इस दौरान पीएम के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
इन देशों के प्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने गांधीनगर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। पीएम मोदी ने मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम फिलिप जैसिंटो न्यूसी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही रक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में मदद देने का भरोसा दिया। पीएम मोदी दुनियाभर से आए शीर्ष उद्योगपतियों और कंपनी के CEO से मिलकर भारत में निवेश बढ़ाने की योजनाओं पर भी चर्चा की।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 09:46 IST