अपडेटेड 24 February 2024 at 17:10 IST
Okha-Bet Dwarka: PM मोदी 25 फरवरी को करेंगे देश के सबसे लंबे सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन, जानिए खासियत
Sudarshan Setu: गुजरात में कल यानी 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महत्वाकांक्षी योजना 'सुदर्शन सेतु' को देश को समर्पित करने जा रहे हैं।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

Sudarshan Setu: गुजरात में कल यानी 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महत्वाकांक्षी योजना 'सुदर्शन सेतु' को देश को समर्पित करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इसे देश का सबसे लंबा सिग्नेचर ब्रिज कहा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जनता को एक बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। 978 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात में बने ओखा-बेट सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इस सिग्नेचर ब्रिज की लंबाई 2.5 किमी है। यह पुल द्वारकाधीश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए राहत पहुंचाने वाला होगा। इसके जरिए जो सफर पांच घंटे में होता है वो अब तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में किया था भूमि पूजन
इस ब्रिज बनाने के लिए पीएम मोदी ने साल 2017 में ही इसका भूमि पूजन किया था, इसके पहले यहां के स्थानीय लोगों को मेडिकल इमरजेंसी में स्पेशल बोट करके जाने की जरूरत पड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में इस सिग्नेचर ब्रिज का भूमि पूजन किया था और अब 25 फरवरी को वह इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं। इस वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच खुशी का माहौल है।
ब्रिज बनने से लोगों को आने जाने में होगी आसानी
वहीं इस ब्रिज के बनने से लोगों की बहुत सारी समस्या खत्म हो जाएगी इस ब्रिज के उद्घाटन के बाद सभी भक्त अपनी गाड़ी लेकर बेट द्वारका तक जा सकेंगे। वहीं, स्थानीय लोगों के लिए भी ब्रिज बनने से आने- जाने में आसानी होगी। साथ ही बेट द्वारका में विकास के कई रास्ते खुल जाएंगे।
Advertisement
2.5 किलोमीटर लंबे सिग्नेचर ब्रिज में बनाई गई है शानदार गैलरी
बेट द्वारका और ओखा के बीच बने 2.5 किलोमीटर लंबे सिग्नेचर ब्रिज में 12 व्यूइंग गैलरी बनाई गई है और फुटपाथ पर दोनों साइड पर श्रीमद भगवत गीता के श्लोक और भगवान श्रीकृष्ण के चित्र लगाए गए हैं। यह देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज बना है। जिसकी फुटपाथ के दोनों साइड के ऊपर वाले हिस्सों में सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे 1 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा।
Advertisement
यात्रा धाम द्वारका जहां भगवान राजा के तौर पर विराजमान हैं और बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश का निवास बताया गया है। जहां दर्शनार्थी दर्शन करने जाते हैं। ओखा से बेट द्वारका भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए लोगों को बोट में बैठ कर जाना पड़ता है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 24 February 2024 at 17:10 IST