अपडेटेड 30 March 2025 at 11:57 IST
Mann ki Baat: PM मोदी गर्मियों की छुट्टी में क्या करते थे? मन की बात में बताया दिनभर दोस्तों के साथ...
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज, 30 मार्च को देशवासियों से एक बार फिर मन की बात की। इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देशवासियों के सामने रखते हैं और हर वर्ग के लोगों को अपना सुझाव देते हैं। मन की बात कार्यक्रम का यह 120वां एपिसोड है। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में होनी वाली गर्मी की छुट्टी को लेकर बच्चों को कई सुझाव दिए। उन्होंने यह बताया कि वो बचपन में गर्मी की छुट्टी पर क्या करते थे।
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, साथियो, जब परीक्षाएं आती हैं, तो युवा साथियों के साथ मैं ‘परीक्षा पे चर्चा’ करता हूं। अब परीक्षाएं हो चुकी हैं। बहुत सारे स्कूलों में तो दोबारा क्लास शुरू होने की तैयारी हो रही है। इसके बाद गर्मी की छुट्टियों का समय भी आने वाला है। साल के इस समय का बच्चों को बहुत इंतजार रहता है। मुझे तो अपने बचपन के दिन याद आ गए जब मैं और मेरे दोस्त दिनभर कुछ-ना-कुछ उत्पात मचाते रहते थे। मगर इनके साथ ही हम कुछ constructive भी करते थे, सीखते भी थे। यह समय किसी नई Hobby को अपनाने के साथ ही अपने हुनर को और तराशने का भी है |
अपने हुनर को निखारने का सही समय-PM मोदी
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि "गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है। यह समय अपने हुनर को निखारने के साथ-साथ एक नया शौक विकसित करने का भी है। इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है। अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी ग्रीष्मकालीन गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, तो उसे #MyHolidays के साथ जरूर शेयर करें। इससे देश-भर के बच्चे और उनके माता-पिता को इनके बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी।"
पीएम मोदी ने बताया गर्मी की छुट्टी में क्या करें
पीएम मोदी ने कहा कि आज बच्चों के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं। जैसे कोई संस्था Technology camp चला रही हो, तो बच्चे वहां App बनाने के साथ ही open-source software के बारे में जान सकते हैं। अगर कहीं पर्यावरण की बात हो, थिएटर की बात हो, या लीडरशिप की बात हो, ऐसे अलग-अलग विषय के कई कोर्स होते रहते हैं, तो, उससे भी जुड़ सकते हैं। ऐसे कई स्कूल हैं जो स्पीच या तो ड्रामा सिखाते हैं ये बच्चों को बहुत काम आते हैं । पीएम मोदी ने बच्चों को गर्मी छुट्टी को Enjoy करने के साथ-साथ इस दौरान नई चीजें सीखने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा आपके पास इन छुट्टियों में कई जगह चल रहे volunteer activities से भी जुड़ने का अवसर मिलता है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 11:54 IST