अपडेटेड 28 January 2024 at 11:29 IST

'पद्म सम्मान अब पीपुल्स पद्म'... पुरस्कार उनको भी जो लाइमलाइट से दूर- मन की बात में बोले PM

प्रधानमंत्री ने 109वें मन की बात को संबोधित किया। इनमें आम लोगों की बात थी।

Mann Ki Baat
Mann Ki Baat | Image: Mann Ki Baat

PM Modi Mann Ki Baat:  प्रधानमंत्री ने मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस बार मन की बात में अयोध्या के राम मंदिर से लेकर 75वे गणतंत्र दिवस समारोह के बारे में बात की। साथ ही पद्म सम्मान की भी बात की। बताया कैसे पहले से अब तक इसमें बदलाव हुए हैं।

पीएम ने उन प्रतिभाशाली लोगों का जिक्र किया जिन्होंने लाइमलाइट में आने के बनिस्बत अपना काम करना बेहतर समझा।

जमीन से जुड़कर किया काम

पीएम ने कहा- ‘मन की बात’ में हम ऐसे देशवासियों के प्रयासों को सामने लाते हैं, जो निस्वार्थ भावना के साथ समाज को, देश को, सशक्त करने का काम कर रहे हैं । ऐसे में, तीन दिन पहले जब देश नेपद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है, तो ‘मन की बात’ में ऐसे लोगों की चर्चा स्वाभाविक है । इस बार भी ऐसे अनेकों देशवासियों को पद्मसम्मान दिया गया है, जिन्होंने, जमीन से जुड़कर समाज में बड़े-बड़े बदलाव लाने का काम किया है ।

जीवन यात्रा प्रेरणादायक

उन्होंने आगे कहा-  इन inspiringलोगों की जीवन-यात्रा के बारे में जानने को लेकर देश-भर में बहुत उत्सुकता दिखी है । मीडिया की headlinesसे दूर, अखबारों के front pageसे दूर, ये लोग बिना किसी lime-lightके समाज सेवा में जुटे थे । हमें इन लोगों के बारे में पहले शायद ही कुछ देखने-सुनने को मिला है, लेकिन, अब मुझे खुशी है कि पद्म सम्मान घोषित होने के बाद ऐसे लोगों की हर तरफ चर्चा हो रही है, लोग उनके बारे में ज्यादा-से-ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं ।

Advertisement

बताया पद्म पुरस्कार रिसिवर्स कौन?

पीएम बोले- पद्म पुरस्कार पाने वाले ये अधिकतर लोग, अपने-अपने क्षेत्र में काफी अनूठे काम कर रहे हैं । जैसे कोई ambulance serviceमुहैया करवा रहा है, तो कोई बेसहारों के लिए सिर पर छत का इंतजाम कर रहा है। कुछ ऐसे भी हैं, जो हजारों पेड़ लगाकर प्रकृति-संरक्षण के प्रयासों में जुटे हैं । एक ऐसे भी हैं, जिन्होंने चावल की 650 से अधिक किस्मों के संरक्षण का काम किया है । एक ऐसे भी हैं, जो drugsऔर शराब की लत की रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता फैला रहे हैं ।

कई लोग तो Self Help Group, विशेषकर नारी शक्ति के अभियान से लोगों को जोड़ने में जुटे हैं । देशवासियों में इस बात को लेकर भी बहुत प्रसन्नता है कि सम्मान पाने वालों में 30 महिलाएं हैं । ये महिलाएँ जमीनी स्तर पर अपने कार्यों से समाज और देश को आगे ले जा रही हैं ।

Advertisement

साथियों, पद्म सम्मान पाने वालों में हर किसी का योगदान देशवासियों को प्रेरित करने वाला है । इस बार सम्मान पाने वालों में बड़ी संख्या उन लोगों की है, जो शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, थिएटर और भजन की दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं । प्राकृत, मालवी और लम्बाडी भाषा में बहुत ही शानदार काम करने वालों को भी ये सम्मान दिया गया है ।

विदेशियों को भी सम्मान

पीएम ने आगे कहा- विदेश के भी कई लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिनके कार्यों से भारतीय संस्कृति और विरासत को नई ऊंचाई मिल रही है । इनमें France, Taiwan, Mexicoऔर Bangladeshके नागरिक भी शामिल हैं ।

'सिस्टम बदल चुका है'

प्रधानमंत्री ने कहा सिस्टम पहले के मुकाबले बदल चुका है। उन्होंने कहा- साथियों, मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि पिछले एक दशक में पद्म सम्मान का systemपूरी तरह से बदल चुका है । अब ये पीपल्स पद्म बन चुका है ।पद्म सम्मान देने की व्यवस्था में कई बदलाव भी हुए हैं । अब इसमें लोगों के पास ख़ुद को भी Nominate करने का मौका रहता है । यही वजह है कि इस बार 2014 की तुलना में 28 गुना ज्यादा Nominations प्राप्त हुए हैं । इससे पता चलता है कि पद्म सम्मान की प्रतिष्ठा, उसकी विश्वसनीयता, उसके प्रति सम्मान, हर वर्ष बढ़ता जा रहा है । मैं पद्म सम्मान पाने वाले सभी लोगों को फिर अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ । 

ये भी पढ़ें- PM ने पद्म विजेताओं को दी बधाई, लिखा-प्रेरित करता है आपका योगदान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 11:29 IST