अपडेटेड 31 August 2025 at 14:39 IST
पुलवामा में नाइट क्रिकेट, डल झील पर स्पोर्ट्स फेस्टिवल...मन की बात में पीएम मोदी ने बताई तबाही के बीच जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। 2014 में शुरू हुए 'मन की बात' (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 125वां एपिसोड था।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया। 2014 में शुरू हुए 'मन की बात' (PM Modi Mann Ki Baat) कार्यक्रम का आज 125वां एपिसोड था, जिसमें पीएम मोदी कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने कहा, मॉनसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया।
इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है। जहां भी संकट आया, वहाँ के लोगों को बचाने के लिए हमारे NDRF-SDRF के जवान, अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे। जवानों ने तकनीक का सहारा भी लिया है। Thermal कैमरे, Live Detector, Sniffer Dogs और Drone surveillance, ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई। इस दौरान helicopter से राहत सामग्री पहुंचाई गई, घायलों को airlift किया गया। आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया। मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के स्टेडियम
पीएम मोदी ने कहा, बारिश की इस तबाही के बीच जम्मू-कश्मीर ने दो बहुत खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं। इन पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया, लेकिन जब आप उन उपलब्धियों के बारे में जानेंगे तो आपको बहुत खुशी होगी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में record संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहाँ पुलवामा का पहला day-night cricket match खेला गया।
पहले ये होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। ये match ‘Royal Premier League’ का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें खेल रही हैं। इतने सारे लोग, खासकर युवा, पुलवामा में रात के समय, हजारों की तादाद में cricket का आनंद लेते हुए - ये नजारा वाकई देखने लायक था।
Advertisement
डल झील पर स्पोर्ट्स फेस्टिवल
पीएम मोदी ने कहा, दूसरा आयोजन जिसने ध्यान खींचा, वो है देश में हुआ पहला ‘Khelo India Water Sports Festival’ और वो भी श्रीनगर की डल झील पर हुआ। सचमुच, ऐसा उत्सव आयोजित करने के लिए ये कितनी खास जगह है। इसका उद्देश्य है जम्मू-कश्मीर में water sports को और लोकप्रिय बनाना। इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक athletes ने हिस्सा लिया।
महिला athletes भी पीछे नहीं रही उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी। मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने इसमें भाग लिया। विशेष बधाई मध्य प्रदेश को, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते, उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा। जम्मू-कश्मीर की सरकार और वहाँ की जनता की आत्मीयता और मेहमान नवाजी की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 14:39 IST