अपडेटेड 25 May 2025 at 11:36 IST
पोलियो ने पैर की ताकत छीनी, लेकिन हौसला नहीं...कौन हैं जीवन जोशी जिनकी PM Modi ने मन की बात में की तारीफ? 'बगेट' से है कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को एक ऐसे प्रेरणास्रोत व्यक्ति से रूबरू कराया, जिन्होंने अपने जीवन को सच्चे अर्थों में जीवन बना दिया।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को एक ऐसे प्रेरणास्रोत व्यक्ति से रूबरू कराया, जिन्होंने अपने जीवन को सच्चे अर्थों में जीवन बना दिया। जीवन मतलब कलाकार 'जीवन जोशी', उनके सिर्फ नाम में ही जीवन नहीं बल्कि उन्होंने सच में जीवन को समझा, जब लाख मुसीबत के बाद भी वो आगे बढ़ते गाए, जानते हैं जीवन जोशी के बारे में जिनका जिक्र प्रधानमंत्री ने किया।
पीएम मोदी ने अपने संदेश में उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी जीवन जोशी की कहानी के बारे में बताया, 65 साल के जीवन जोशी बचपन में पोलियो से ग्रसित हुए, जिससे उनके पैरों की ताकत चली गई। लेकिन इस शारीरिक चुनौती ने उनके हौसलों और रचनात्मकता को नहीं रोका।
चीड़ से गिरने वाली छाल को बनाया सांस्कृतिक धरोहर
जीवन जोशी ने अपनी कला के जरिए एक नई विधा को जन्म दिया है, जिसमें से सबसे खास है ‘बगेट’, जिसमें वो चीड़ के पेड़ों से गिरने वाली सूखी छाल से सुंदर और जीवंत कलाकृतियां बनाते हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जिस लकड़ी की छाल को लोग आमतौर पर बेकार समझते हैं, जीवन जोशी उसे सांस्कृतिक धरोहर में बदल देते हैं। उनकी कलाकृतियां उत्तराखंड की मिट्टी, लोक वाद्य, परंपरा और आत्मा को जीवंत करती हैं।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'उनकी हर रचना एक साधना है और उनका नाम ही बताता है कि जीवन जीने का क्या मतलब होता है।'
प्रेरणा बनकर उभरे जीवन जोशी
PM मोदी की इस चर्चा से यह स्पष्ट है कि सरकार न सिर्फ राष्ट्र निर्माण, बल्कि देश के हर कोने में छुपे टैलेंट और संघर्ष की कहानियों को उजागर करने का भी प्रयास कर रही है। जीवन जोशी जैसे कलाकार भारत की 'Vocal for Local' पहल के भी प्रतीक बनते जा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 11:34 IST