अपडेटेड 13 April 2024 at 14:00 IST

टॉप गेमर्स से PM मोदी ने की मुलाकात, गेमिंग वर्ल्ड को लेकर युवाओं से की दिलचस्प बातचीत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से खास मुलाकात की है। उन्होंने युवाओं के साथ गेमिंग वर्ल्ड की चुनौतियों और अवसरों के बारे में बात की।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से खास मुलाकात की है। उन्होंने युवाओं के साथ गेमिंग वर्ल्ड की चुनौतियों और अवसरों के बारे में बात की। पीएम मोदी ने देश की युवाओं से इस खास मुलाकात में गेम की दुनिया में किस तरह की चुनौतियां होती है और इन चुनौतियों से वो कैसे निकलते हैं, इसे लेकर बातचीत हुई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री युवाओं के साथ हंसी मजाक करते भी नजर आए। इसके अलावा पीएम मोदी ने गेमर्स के साथ गेम भी खेला। 

पीएम मोदी ने जिन गेमर्स से बात की, उनके नाम तीर्थ मेहता, पायल धारे, अनिमेष अग्रवाल, अंशु बिष्ट, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर, गणेश गंगाधर है। जिस प्रधानमंत्री को लोग अक्सर टीवी पर देखते और सुनते हैं, उन्हें अपने सामने देखकर इन युवाओं को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा था। पीएम ने इन सभी गेमर्स के साथ एक-एक कर संवाद किया। युवाओं से संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री ने सभी गेमर्स को आमंत्रित किया, इसपर युवाओं ने कहा कि इस कदम से गेमिंग वर्ल्ड की जीत हो गई। क्रिएटर्स अवॉर्ड को लेकर युवाओं का कहना है कि सालों के बाद सरकार हमारी मेहनत, हमारी क्रिएटीविटी को पहचान रही है।

माता-पिता से कैसे मिला सपोर्ट?

प्रधानमंत्री ने पहले सभी से उनका परिचय लिया। इस दौरान युवाओं के ही अंदाज में उनके साथ पीएम मजाक करते भी नजर आए। माता पिता के सपोर्ट को लेकर भी पीएम मोदी ने युवाओं से बात की। एक युवा अपना अनुभव बता रहा था तो पीएम ने उनसे सवाल पूछा कि आपको अपनी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए थोड़ी सी एक्टिंग भी करनी पड़ती है? प्रधानमंत्री के इस सवाल पर सभी बच्चे हंसने लगे।

गेमिंग वर्ल्ड में सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू क्या है?

पीएम मोदी ने पूछा कि गेमिंग की दुनिया में सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू क्या है? इसपर गेमर ने जवाब दिया कि अगर आपको पता चल जाए कि आप क्या करना चाहते हो? जैसे आप सोचते हो कि आपको देशो को एक स्तर पर आगे लेकर जाना है... उसी तरह मैं भी कुछ ऐसा करना चाहता था कि पूरी दुनिया मुझे जाने।

Advertisement

'मैं बीमार हूं तुम भी हो जाओ...'

प्रधानमंत्री जिस अंदाज में युवाओं से बातचीत कर रहे थे, वो काफी दिलचस्प और हंसी-ठिठोली से भरा था। नमन नाम के एक गेमर ने कहा कि मैंने मोबाइल से गेम खेलना शुरू किया और अपने दोस्तों में भी फैलाया। इसपर पीएम ने प्रतिक्रिया दी कि अच्छा मैं बीमार हूं...तुम भी हो जाओ...। प्रधानमंत्री की इस प्रतिक्रिया पर सभी हंसने लगे।

गेमिंग की फील्ड में लड़कियों के लिए कितनी संभावनाएं है?

जिन टॉप 7 गेमर्स से पीएम मोदी ने मुलाकात की, उनमें से एक लड़की भी हैं, जिसका नाम पायल धार है। पायल पीएम मोदी को अपने अबतक के सफर का अनुभव बता रही थीं...तभी पीएम मोदी ने उनसे एक सवाल पूछा कि आखिर लड़कियों के लिए इस फील्ड में कितना स्कोप है? पायल ने जवाब दिया- सबसे बड़ी चीज ये है कि पेरेंट्स बहुत घबराते हैं कि बाहर जाकर काम ना करे। कई परिवार में थोड़ी पाबंदियां भी होती है, जहां लड़कियों को मौका नहीं दिया जाता है। उनके लिए ये एक अच्छा स्टेबल करियर ऑप्शन है।

Advertisement

पायल ने बताया कि जब उन्होंने गेमिंग में अपना करियर शुरू किया तो उनके पास भी 100-200 लड़कियों के मैसेज आने लगे कि हमने भी आपको देखकर शुरू किया। 

इसे भी पढ़ें: CBI की जारी की गई मेल ID पर दिखा संदेशखाली पीड़ितों का दर्द, 24 घंटे में 50 शिकायतें दर्ज

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 09:55 IST