अपडेटेड 15 August 2024 at 09:35 IST
Independence Day: लाल किले से PM मोदी ने 'भारत माता की जय' के लगवाए नारे, बोले- देश नई ऊंचाइयों पर
PM मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने जोशीले भाषण में लोगों से "भारत माता की जय" के नारे लगवाए।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने जोशीले भाषण में लोगों से "भारत माता की जय" के नारे लगवाए, जिससे वहां उपस्थित लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना जाग उठी।
आज 15 अगस्त है। भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) मना रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'सरकार देश में बड़े सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है और वह राजनीतिक गुणा-भाग से नहीं, बल्कि ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ के संकल्प के साथ कदम उठाती है।
पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्रहित सर्वोपरि
पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों के दौरान उठाए गए कदमों और प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ‘यथास्थिति’ वाली मानसिकता को खत्म किया है। पीएम मोदी ने कहा, 'यह देश आजादी के बाद उन परिस्थितियों में दशकों तक रहा, जब यह कहा जाता था कि होता है, चलता है... देश में यथास्थिति का एक माहौल बन गया था... लोग कहते थे कि कुछ होने वाला नहीं है। हमें इस मानसिकता को तोड़ना था और हमने तोड़ा।'
देश का नागरिक बदलाव चाहता है- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘देश का सामान्य नागरिक बदलाव चाहता था... हमने बड़े सुधार किए हैं। सुधारों को लेकर हमारी प्रतिबद्धता चार दिन की वाहवाही के लिए नहीं है, किसी मजबूरी में नहीं है बल्कि देश को मजबूती देने के इरादे से है।’’ उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘‘हम जो कुछ भी करते हैं वह राजनीतिक गुण-भाग के बारे में सोचकर नहीं करते.... ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’, हमारा राष्ट्र महान बने, हम इस संकल्प को लेकर कदम उठाते हैं।’’
Advertisement
पीएम ने कहा, ‘‘हमने शासन के मॉडल को बदला है। आज सरकार लाभार्थी के घर खुद पहुंचती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार बड़े सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है।’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं, वे हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित हैं, हमारे नौजवानों का हौसला है, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है।’’
यह भी पढ़ें : ऐसी नई शिक्षा व्यवस्था विकसित करना चाहते हैं ताकि युवाओं को विदेश जाने को मजबूर ना होना पड़े-PM मोदी
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 07:42 IST