अपडेटेड 22 January 2026 at 23:10 IST
Doda Accident: 10 जवानों की शहादत पर PM मोदी ने जताया दुख, अमित शाह और उमर अब्दुल्ला ने भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में हुई दुखद सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, जिसमें 10 सेना कर्मियों की जान चली गई। एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए सेना कर्मियों की सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 4 min read

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए जा रहे सेना के जवानों का बख्तरबंद वाहन भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप इलाके में अनियंत्रित होकर लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 10 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
PM मोदी बोले- देश कभी नहीं भूलेगा शहादत
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि डोडा में हुए हादसे से वह बेहद दुखी हैं और देश ने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, “डोडा में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ है, जिसमें हमने अपने बहादुर सेना कर्मियों को खो दिया है। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। घायल जल्द से जल्द ठीक हों। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”
रक्षा मंत्री बोले- हादसे से बहुत दुख हुआ
हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- ‘डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुख हुआ, जिसमें हमने भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों को खो दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों को मेडिकल केयर दी जा रही है और सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश हमारी सेना और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।’
Advertisement
अमित शाह और उमर अब्दुल्ला ने भी जताया शोक
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और सरकार हर स्तर पर मदद कर रही है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुश्किल हालात और खराब मौसम के बावजूद बचाव कार्य तेजी से चलाए गए।
Advertisement
खराब मौसम और बर्फ बनी हादसे की वजह
डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि सड़क पर जमी बर्फ इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स का बयान, जांच जारी
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि खराब मौसम और खतरनाक इलाके से गुजरते समय यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। सेना ने कहा कि सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में तैनात सैनिकों की कठिन परिस्थितियों और उनके जोखिम भरे कर्तव्य को सामने ला दिया है।
डोडा हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं जता रहे हैं। यह घटना याद दिलाती है कि सीमा और आतंरिक सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं, चाहे वह दुश्मन हो या प्रकृति की कठोर चुनौतियां।
शहीद सेना कर्मियों के नाम
शहीद सेना कर्मियों का विवरण इस प्रकार है -
- सोवर मोनू, निवासी बगराई कलां, उत्तर प्रदेश
- सोवर जोबनजीत सिंह, निवासी गोविंद वैली, पंजाब
- सोवर मोहित, निवासी गिजारोड, हरियाणा
- शैलेंद्र सिंह भदोरिया, निवासी प्रीतम विहार, मध्य प्रदेश
- समीरन सिंग, निवासी कुचलादरी, पश्चिम बंगाल
- जासूस प्रदुम्न लोहार, निवासी पुस्ती, पश्चिम बंगाल
- सोवर सुधीर नरवाल, निवासी शेरपुर, हरियाणा
- नायक हरि राम कुंवर, निवासी नथमलपुर, बिहार
- सिपाही अजय लकड़ा, निवासी बरलाबाद, झारखंड
- सोवर रिंखिल बलियान, निवासी भटैल, उत्तर प्रदेश
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 23:10 IST