अपडेटेड 14 November 2023 at 23:55 IST
Dry Skin: सर्दियों के आते ही स्किन होने लगी ड्राई? तो लगाएं गुड़हल का फेस पैक, मिलेगा गजब का फायदा
Winter का सीजन आते ही स्किन ड्राई होने लगती है। ऐसे में आपको गुड़हल के फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी रूखी और बेजान त्वचा को निखार देने का काम करेगा।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Hibiscus Flower Face Pack For Dry Skin: सर्दियों के सीजन ने दबे पांव दस्तक दे दी है। इस मौसम के आते ही लोगों को ड्राई और बेजान स्किन की समस्या परेशान करने लगती हैं। इसके लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को मॉश्चराइज रखना चाहती हैं, तो इसके लिए गुड़हल के फूल का घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। यह स्किन को मॉश्चराइज करने के साथ निखार देने का काम भी करता है।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- स्किन पर कैसे लगाएं गुड़हल के फूलों का फेस पैक?
- हफ्ते में कितनी बार लगा सकते हैं गुड़हल के फूलों का फेस पैक?
- ड्राई और बेजान स्किन के लिए कैसे बनाएं गुड़हल के फूलों का फेस पैक?
गुड़हल के फूल में पाए जाने वाला पोषक तत्वों का खजाना
गुड़हल का फूल विटामिन C, मिनरल, आयरन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटी कैंसर जैसे गुणों से भरपूर होता हैं, जो स्किन को निखारने और त्वचा से जुड़ी परेशानियों को दूर करने का काम करता है।
स्किन पर कितनी बार और कैसे लगाएं गुड़हल का पैक?
वैसे तो गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल सुंगध और पूजा-पाठ के लिए किया जाता है, लेकिन यह स्किन और हेल्थ के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे स्किन से जुड़ी कई परेशानियां दूर होती है। इसके इस्तेमाल से बेजान, रूखी त्वचा और कील मुहांसों की समस्या भी दूर होती है।
Advertisement
यह भी पढ़ें... Methi Tea: वजन घटाने से खूबसूरती बढ़ाने तक, कमाल की है मेथी की चाय; फायदे जान आज ही शुरू कर देंगे पीना
हफ्ते में कितनी बार करें इस्तेमाल?
अगर किसी को कील मुहंसों की समस्या हो तो इसके लिए गुड़हल के फूलों के पाउडर में दही मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद साफ पानी से इसे धो लें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार अप्लाई करें। इससे सर्दियों में होने वाले मुहांसों की समस्या दूर होगी और चेहरों पर निखार आएगा।
Advertisement
गुड़हल का फेस पैक कैसे बनाएं?
- गुड़हल का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले इसके फूलों को सुखा लें।
- फिर इसे मिक्सी में पीसकर इसका पाउडर बना लें।
- इसके बाद इसमें शहद मिक्स करें, बस बनकर तैयार है गुड़हल के फूलों का पैक।
- अब इस पैक को रोजाना चेहरे और हाथों पर लगाएं। इससे स्किन का रूखापन दूर होगा और स्किन मॉइश्वराइज होगी।
यह भी पढ़ें... Munakka Benefits: बाल से आंखों तक, इन 5 परेशानियों का दुश्मन है मुनक्के का पानी, जानें खाने का सही समय
Disclaimer: आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 14 November 2023 at 23:55 IST