अपडेटेड 27 November 2025 at 20:19 IST

Hotel Check-In Timings: होटल वाले दोपहर 12 बजे ही क्यों रखते हैं चेक-इन टाइम? 90 फीसदी लोग नहीं जानते होंगे वजह

होटल का चेक-इन समय दोपहर 12 बजे ही क्यों होता है? इसकी असली वजहें क्या हैं सफाई का समय, कमरे की तैयारी और होटल इंडस्ट्री का सिस्टम। पूरी जानकारी जानें।

Hotel Check‑in time
होटल में दोपहर 12 बजे चेक‑इन क्यों? | Image: Freepik

Hotel Check‑in time: ज्यादातर होटलों में चेक इन का टाइम दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होता है। आप सोच रहे होंगे कि चेक इन के लिए यही टाइम क्यों रखा गया है। दरअसल, इसका मेन कारण हाउस कीपिंग टीम को कमरों की पूरी री‑सेट करने का पूरा वक्त देना है। समझते हैं कि होटल इस बीच क्या कुछ काम करता है।

होटल एक मशीन की तरह काम करता है, जहां फ्रंट‑डेस्क, हाउसकीपिंग और मेंटेनेंस को एक‑दूसरे के साथ तालमेल बिठाना पड़ता है। एक फिक्स चेक‑इन टाइम होने से सभी डिपार्टमेंट को शिफ्ट प्लान बनाना आसान हो जाता है। फ्रंट‑डेस्क को पता रहता है कि गेस्ट्स की भीड़ कब आएगी, हाउसकीपिंग अपने काम की लिस्ट तैयार कर सकते है और सुपरवाइजर रूम की रेडीनेस जांच कर सकते हैं। जिससे गेस्ट्स को एक समान और अच्छी सेवा मिल सके।

मरम्मत और जांच के लिए मिलता है वक्त

सफाई के साथ‑साथ, कमरों की छोटी‑मोटी मरम्मत और जांच भी जरूरी होती है। एसी, लाइट या नल की दिक्कत को ठीक करने के लिए भी इस गैप की जरूरत होती है। इस बीच में मेंटेनेंस टीम इन कार्यों को पूरा कर लेती है, जिससे नई एंट्री पर गेस्ट को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता।

अर्ली चेक‑इन के जोखिम

अगर होटल सभी को सुबह जल्दी चेक‑इन की अनुमति दे, तो हाउसकीपिंग पर ज्यादा दबाव पड़ेगा, जिससे सफाई में कोताही हो सकती है। इससे गेस्ट को अधूरा या असाफ कमरा मिल सकता है, जिससे उनका अनुभव बहुत खराब हो जाएगा।

Advertisement

दोपहर का चेक‑इन समय होटल को ऑक्यूपेंसी रेट को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करता है। यह जानकर कि एक फिक्स समय पर बड़ी संख्या में कमरे उपलब्ध होंगे, फ्रंट‑डेस्क स्टाफ गेस्ट्स के प्रवाह को सुगमता से संभाल सकता है और बॉटलनेक से बच सकता है।

दोपहर 12 बजे की क्यों रखा गया टाइम

दोपहर 12 बजे का चेक‑इन समय सिर्फ होटल की सुविधा नहीं, बल्कि सफाई, मेंटेनेंस, ऑपरेशनल तालमेल और गेस्ट अनुभव को ध्यान में रखकर बनाया गया एक खास शेड्यूल है। इस जानकारी के साथ आप अगली यात्रा में होटल के नियमों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।

Advertisement

बतादें ज्यादातर मेहमान सुबह 10 से 11 बजे चेक‑आउट  करते हैं। उनके जाने के बाद ही सफाई, बिस्तर बदलना, बाथरूम सैनिटाइजेशन और जरूरी सामान की रिफिल शुरू होती है। एक बड़े होटल में सैकड़ों कमरों की यह प्रोसेस होता है तो इसमें कई घंटों का टाइम लग सकता है। इसलिए दोपहर 12 बजे का वक्त हाउसकीपिंग को बिना जल्दबाजी के काम पूरा करने की सुविधा देता है।   

यह भी पढ़ें: असम में एक अधिक शादी की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, सदन में पास हुआ बिल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 20:19 IST