अपडेटेड 27 August 2024 at 13:28 IST

Wedding Anniversary Wishes: रात में जब बिना आहट किए...! अपने पति को हैप्पी एनिवर्सरी कैसे बोलें?

How can I write status for my husband? शादी की सालगिरह पर अपने पति को भेजें प्यार भरे संदेश। आईये जानते हैं उनके बारे में...

Happy Wedding Anniversary Life Partner
Happy Wedding Anniversary Life Partner | Image: freepik

How can I write status for my husband? पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम और विश्वास की डोर से बंधा है। ऐसे में पति-पत्नी को कभी एक-दूसरे का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए। वहीं जहां बात प्यार की आती है तो उन्हें अपने प्यार को बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए। हम बात कर रहे हैं मैरिज एनिवर्सरी की। यदि आपकी शादी की सालगिरह है और आप अपने रिश्ते में मिठास लाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्पेशल करना होगा। जी हां, आप शादी की सालगिरह पर अपने पति को कुछ प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं और इस दिन को रोमांटिक बना सकते हैं।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप शादी की सालगिरह पर अपने पति को कौन-से कोट्स भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

जीवनसाथी को सालगिरह की शुभकामनाएं कैसे दें?

  1. रात में जब बिना आहट किए कमरे आते हो
    रोज मुझे पलंग पर देख शर्मा जाते हो
    फिर अपने हाथों से मेरी लटे सुलझाते हो
    छुपके से मेरे कानों में i love u कह जाते है
    हैप्पी एनिवर्सरी माई लाइफ
  2. हम जब भी तुम्हें देखते है,
    तब-तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है!
    I Love you
  3. तुमसे जीना है
    तुम्हारे लिए जीना है
    और तुम्हारे साथ जीना है!
    हैप्पी एनिवर्सरी माई लाइफ
  4. शादी की सालगिरह मुबारक हो!
    तुम्हारे प्यार में डूबा हर पल मेरे लिए अनमोल है।
    शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, मेरे जीवनसाथी।
  5. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
    सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं,
    दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
    धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!
    Happy Wedding Anniversary Life Partner!
  6. क्या मैं तेरी तारीफ करूं अल्फाज नहीं मिलते
    हुजूर आप वो गुलाब हैं
    जो हर शाख पे नहीं खिलते!
    हैप्पी एनिवर्सरी हमसफ़र!
  7. तेरी धड़कन जिन्दगी का हिस्सा है मेरा
    तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
    मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों तक नहीं
    तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!
  8. इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
    एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता
    हैप्पी एनिवर्सरी लाइफ पार्टनर!
  9. मेरी जिंदगी में आए तुम हम तभी से खो गए,
    होश आया तो खुशी में रो गए,
    तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि समय का पता ही ना चला।
    शादी की शुभकामनाएं! Happy Anniversary My Life
  10. ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
    दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
    एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
    मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
    Happy Anniversary My Dear!

ये भी पढ़ें - Parenting Tips: बच्चे को बताएं सफाई का महत्व, उनसे करवाएं कमरा साफ

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 13:28 IST