अपडेटेड 11 April 2025 at 07:32 IST
Today Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत, झमाझम बरसे बादल; जानिए आज कहां-कहां होगी बारिश
Today Weather Update 11th April 2025: उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Today's Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। हालांकि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अगले दो दिनों तक दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, बिहार-यूपी, पंजाब जैसे राज्यों में भी हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम बेहद सुहाना हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किन-किन राज्यों में बारिश हो सकती है और किस राज्य का वेदर कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अगले दो दिनों के भीतर बादल फिर से बरस सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में रहने वाले लोगों को भयंकर गर्मी से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। वहीं, गुरुवार को भी दिल्ली में धूलभरी आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है। साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली और तेज हवाओं के साथ ओलेभरी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
कैसा रहेगा यूपी-पंजाब का मौसम?
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ-साथ झमाझम बारिश भी देखने को मिली, हालांक आने वाले दो दिनों में यहां और बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 07:32 IST