अपडेटेड 10 February 2025 at 07:43 IST
Happy Teddy Day: 'जिंदगी की राहों में तू एक खास टेडी है...' Teddy Day पर पार्टनर को भेजें ये खास मैसेजेस
Teddy Day Wishes: आज कपल्स टेडी डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर आप अपने लव वन को ये खास मैसेजेस भेज सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Happy Teddy Day 2025 Wishes: आज कपल्स वैलेंटाइन वीक (Valentines week 2025) का चौथा दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हुआ था जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा। आज यानी 10 फरवरी को कपल्स टेडी डे मना रहे हैं। इस दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उन्हें कुछ रोमांटिक मैसेजेस भी भेज सकते हैं। जिन्हें पढ़कर उनका दिल आपके प्यार में कैद हो जाएगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आप टेडी डे के मौके पर अपने पार्टनर को किस तरह के रोमांटिक मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं।
टेडी डे पर पार्टनर को भेजें ये खास मैसेजेस (Send these special messages to your partner on Teddy Day)
तेरे बिना जिंदगी एक खाली सा ख्वाब है,
तेरी हंसी में छुपा मेरा हर राज है।
मेरे दिल में तू बस जाये सारा,
जैसे टेडी में प्यार होता है प्यारा।
Happy Teddy Day
जिंदगी की राहों में तू एक खास टेडी है,
जो मेरे दिल को सुकून देता है,
तेरे साथ हर दिन हो जैसे हंसी का मौसम,
तू ही मेरी खुशी की वजह है।
Happy Teddy Day
Advertisement
तू जब पास हो, दुनिया सुकून से होती है,
तेरी हंसी से सारा जहां रोशन होता है।
तेरी तरह ही प्यारा है मेरा दिल,
तू ही है मेरा सबसे अच्छा टेडी, मेरा दिल।
Happy Teddy Day
तेरे बिना दिल की हर खुशी अधूरी है,
जैसे बिना टेडी के चॉकलेट फीकी सी लगती है।
तेरे साथ हर लम्हा जिंदादिल लगता है,
तू ही मेरा प्यारा टेडी है, दिल से प्यार करता है।
Happy Teddy Day
Advertisement
प्यार में खो जाने का ये प्यारा तरीका है,
टेडी डे पर तुझे तेरा प्यार दिखाने का तरीका है।
तेरे होने से खुशियों का अहसास होता है,
तेरे बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है।
Happy Teddy Day
टेडी का एहसास तू ही समझा सकता है,
मेरे दिल के जज्बात तू ही बयां कर सकता है।
तेरी मुस्कान में जैसे दुनिया की सारी खुशियाँ हों,
तू हो मेरा दिल, तू ही मेरा टेडी हो।
Happy Teddy Day
तेरे बिना दिन वीरान सा लगता है,
तेरी यादें ही दिल को चैन देती हैं।
टेडी डे पर तुम्हें याद करूँ,
तुम हो मेरी हर ख्वाहिश की चाहत।
Happy Teddy Day
जैसे टेडी में प्यार समाया होता है,
मेरे दिल में भी तेरा प्यार छाया होता है।
तेरे बिना जिंदगी कुछ अधूरी सी लगती है,
तू ही मेरी धड़कन, तू ही मेरी दुनिया है।
Happy Teddy Day
कभी-कभी तुम मेरे लिए एक टेडी हो,
जो मेरी खुशियों का राज है।
तुमसे मिलने पर दुनिया रुक जाती है,
मेरे दिल में तुम्हारा ही एक राज है।
Happy Teddy Day
टेडी की तरह प्यारी हो तुम,
मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम।
तेरी हंसी और प्यार की धुन,
सुनकर खुश होता है हर एक पल का जुनून।
Happy Teddy Day
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 07:43 IST